प्रयागराज-समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में आधार बेस्ड प्रणाली द्वारा पेंशनरों की पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

प्

निदेशालय स्तर से प्रथम चरण में 14028 एवं द्वितीय चरण में 33168 अर्थात् कुल 47196 पंेशनरों का डाटा जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रयागराज के पोर्टल पर प्रेषित किया गया है, जिन्हें बैंक शाखाओं से NPCI के पोर्टल पर आधार सीडेड कराया जाना है। ऐसे पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी बैंक पासबुक के साथ मोबाइल व आधार कार्ड की मूलप्रति लेकर अपने सम्बन्धित बैंक शाखा जाकर खाते को आधार से सीड कराना सुनिश्चित करें। जिन पेंशनरों के खाते में आधार कार्ड सीडेड एवं NPCI के पोर्टल पर आधार सीडेड नही है, उन पेंशनरों की सूची सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक/ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) एवं पंचायत सहायक के पास उपलब्ध है। NPCI के पोर्टल पर आधार सीडेड न होने की दशा में निदेशालय, समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा पेंशनरों को पेंशन का भुगतान नही किया जायेगा।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858