जनपद के कृषकों को सूचित किया जाता है कि खरीफ अभियान-2023 के अन्तर्गत उनकी आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विकास भवन स्थित जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कृषक भाई अपनी समस्या अथवा शिकायत से अवगत कराने हेतु कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-05322977888 एवं मोबाईल नं0-7839882319 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु अपर जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज को प्रभारी नियुक्त किया जाता है। उक्त कार्य में सहयोग हेतु कार्यालय में कार्यरत चन्द्र प्रकाश सिंह, कनिष्ठ सहायक की तैनाती की जाती है। प्रभारी, कन्ट्रोल रूम द्वारा प्राप्त होने वाली शिकायतों का अंकन पंजिका में दर्ज कराते हुये उनका त्वरित निस्तारण कराया जायेगा। प्राप्त शिकायत के क्रम में क्षेत्रीय स्तर पर जाॅंच करायी जायेगी एवं अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858