प्रयागराज-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में ईआरओ, एईआरओ व सम्बंधित विभागों के साथ बैठक सम्पन्न

प्रयागराज-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में ईआरओ, एईआरओ व सम्बंधित विभागों के साथ बैठक सम्पन्न,

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यों के सम्बंध में अपर नगर मजिस्टेटों, उपजिलाधिकारियों, ईआरओ, एईआरओ व जिन विभागों से बीएलओं को नियुक्त किया गया है, उनके विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विधानसभावार लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी ईआरओ, एईआरओ व सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने बूथों पर प्राप्त आवेदन पत्रों का उसी दिन निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। कहा कि आवेदन पत्र लम्बित न रह जाये, इसके लिए उनका रोज ही निस्तारण होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने ऐसी तहसीलों में जहां पर आवेदन पत्र लम्बित है, वहां के ईआरओ को स्वयं लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चत कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नए मतदाता जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है, उनकी संख्या को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी नया मतदाता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित न रहने पाये। उन्होंने ंकालेजो में कैम्प के आयोजन के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि नए मतदाताओं की संख्या को बढ़ाये जाने के लिए सभी कालेजों में कैम्प का आयोजन करते हुए उनका फार्म भराये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में कुछ ईआरओज के द्वारा बताया गया कि कुछ अधिकारी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग नहीं प्रदान कर रहे है। जिलाधिकारी ने ईआरओ से ऐसे अधिकारियों की सूचना दिए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने फार्म-7 के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण जब तक प्रमाणित न हो जाये, तब तक किसी मतदाता का नाम लिस्ट से न काटने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करने व जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, उनका नाम मतदाता सूची दर्ज कराने के लिए कहा है। उन्होंने महिला मतदाताओं की संख्या को भी बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ, एईआरओ व विभागाध्यक्षों से कहा कि अगली बैठक तक सभी लम्बित कार्य पूर्ण होना चाहिए। यदि कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, ईआरओ, एईआरओ सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571o74858