प्रयागराज-उ0प्र0 विधान परिषद की ‘‘विशेषाधिकार समिति’’ की बैठक सम्पन्न

मा0 विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज एवं फतेहपुर के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘‘विशेषाधिकार समिति की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस, प्रयागराज के सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें विशेषाधिकार समिति के मा0 सदस्य पवन सिंह, अशोक अग्रवाल, कुंवर महाराज सिंह, सत्यपाल सैनी, के0पी0 श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक में विशेषाधिकार समिति की अध्यक्षता कर रहे मा0 विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ हर महीने किसी भी दिन बैठक कराये जाने के लिए कहा है, जिससे जनता की समस्याओं का निस्तारण हो और उसका लाभ समय से मिल पाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बर समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों अपने-अपने मोबाइल में फीड कर लें जिससे कि कोई दूसरा व्यक्ति उसका दुरूपयोग न कर सके साथ ही मा0 जनप्रतिनिधियों का फोन अवश्य उठाये, यदि किसी कारणवश फोन न उठा पाये तो काॅलबैक कर मा0 जनप्रतिनधियों से बात कर लें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये।
मा0 अध्यक्ष महोदय व मा0 सदस्यों ने जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा है संसद/ विधानसभा/परिषद के सदस्यों तथा प्रशासन के बीच सम्बन्ध, सदस्यों के प्रति शिष्टाचार प्रदर्शन आदि विषयों पर विभिन्न विभागों द्वारा जारी किये गये आदेशों की प्रतियॉ, जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों के पास उपलब्ध है तो जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त विभागाध्यक्षों के पास उपलब्ध है। मुख्य विकास अधिकारी ने शासनादेश के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी। मा0 समिति ने अधिकारियों से पूछा कि प्रशासनिक/जनप्रतिनिधियों के समन्वय की क्या स्थिति है जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनप्रतिनिधियों से विभाग द्वारा नियमित समन्वय स्थापित किया जाता है। उन्होने कहा कि क्या जनपदीय अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा जारी शासनादेशों के अनुरूप सदस्यों को समुचित सुविधायें/जानकारिया जनपद में उपलब्ध करायी जाती है तो बताया गया कि शासनादेश के अनुरूप सदस्यों को सुविधायें एवं जानकारियॉ समय≤ पर उपलब्ध करायी जाती है। समिति ने पूछा कि क्या जनपद में समस्त विभागाध्यक्षों के पास जन प्रतिनिधियों द्वारा समय≤ पर दिये गये पत्रों को अंकित करने हेतु रजिस्टर/कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था है तो मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो शिकायतें/पत्र प्राप्त होते है उनका सम्बन्धित विभागों को भेजकर रजिस्टर में अंकन किया जाता है और शिकायतों के निस्तारण से जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जाता है।
विशेषाधिकार समिति ने जानकारी ली कि क्या विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा जनपदीय अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध किसी कार्यवाही की संस्तुति वर्ष 2022-23 में की गयी थी तो उस पर कृत कार्यवाही से सम्बन्धित माननीय सदस्य को अवगत कराया गया जिस पर बताया गया कि वर्ष 2022-23 में विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं है। पूछा गया कि जिले के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क व उनकी दृष्टि में विधान मण्डल के सदस्यों की स्थिति क्या है तो बताया गया कि अतिसम्मानीय है। मा0 समिति ने पूछा कि सदन अथवा उसकी समितियों को जिला स्तर से प्राप्त उत्तर की स्थिति क्या है तो बताया गया कि प्राप्त पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। बैठक में पूछा गया कि क्या विधान मण्डल सदस्यों के प्रति समान रूप से समुचित शिष्टाचार एवं सम्मान प्रदर्शित किया जाता है तो बताया गया कि समान रूप से समुचित शिष्टाचार एवं सम्मान प्रदर्शित किया जाता है।
बैठक के अन्त में विशोषाधिकार समिति के मा0 अध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार रखे, उनकी शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये शासन के निर्देशानुसार अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो योजनायें संचालित है उसको सबका-साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य करें। मा0 अध्यक्ष महोदय ने जनपद में महाकुम्भ-2025 के आयोजन के सम्बंध में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। कहा कि जो भी परियोजनाएं है, उनको निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करायें। मा0 अध्यक्ष महोदय ने नदियों, तालाबों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने हर घर नल जल योजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। मा0 अध्यक्ष महोदय ने अधिकारियों को जनपद में सरकारी योजनाओं से सम्बंधित कार्यक्रमों/शिलान्यास/लोकार्पण या लाभार्थिंयों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने वाले कार्यक्रमों में मा0 जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किए जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज एवं फतेहपुर ने आये हुये उ0प्र0 विधान परिषद के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि जो भी दिशा निर्देश दिये गये है उसका शत् प्रतिशत अनुपालन समस्त अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858