प्रयागराज : थाना मांडा क्षेत्र के बरहा कला गांव में ₹180000/-की लूट करने वाले दो बदमाश मांडा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्रयागराज-दि0,14 /10/2022 को वादी श्री राजीव विश्वास विश्वास चितरंजन निवासी पानपुर थाना हरिनघाट जिला नदिया (पश्चिम बंगाल) हाल पता ग्राम बरहा कला थाना मांडा द्वारा लिखित सूचना दी गई कि 03 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा दि0, 13/10/2022 को तमंचा लेकर वादी की टेलीकॉम मिनी बैंक की दुकान में घुसकर वादी को गाली गुप्ता देते हुए मारपीट कर काउंटर से ₹180000/- लूट लिए गए दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मांडा में मु0अ0 सं0287/22 धारा 394 भा0दं0बि0 पंजीकृत किया गया विवेचना के अनुसार अभियुक्त सौरभ मिश्रा उर्फ आकाश पयासी पुत्र मनोज मिश्रा उर्फ बबलू निवासी उरुवा थाना मेजा प्रयागराज व मोनू भारतीया पुत्र लालचंद भारतीया निवासी बहेलियापुर बरहाकला थाना मांडा प्रयागराज ब्रह्म देव दुबे उर्फ सुल्ली पुत्र अरुण कुमार दुबे निवासी कैथवल कटनहवा थाना खीरी प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया था जिसमें अभियुक्त वांछित व फरार थे,

पुलिस मुठभेड़ का बिवरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी मेजा के पर्यवेक्षण में थाना मांडा प्र0नि0 अरविंद कुमार गौतम द्वारा गठित पुलिस टीम थाना मांडा SOG प्रभारी उ0नि0 राजेश उपाध्याय की टीम द्वारा दि0 2व3/11/ 2022 की रात्रि मांडा कोरांव रोड पर चेकिंग की जा रही थीl इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बरा कला में लूट की घटना कार्य करने वाले अपराधी मोटर साइकिल से कोरांव से देवकुंड नाथ मंदिर की ओर आने वाले हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गईl कुछ देर पश्चात एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति कोरांव की तरफ से आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने का इशारा करने पर वह पुलिस को देखकर भागने लगेl पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर स्वयं को पुलिस से गिरा हुआ पाकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गयाl पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में 02 बदमाशों के पैर में गोली लगने से मौके पर ही गिर गए तथा एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गयाl घायल बदमाशों द्वारा पूछताछ में अपना नाम सौरभ मिश्रा उर्फ आकाश पयासी पुत्र मनोज मिश्रा उर्फ बबलू निवासी हुआ थाना मेजा उरुवा प्रयागराज व मोनू भारतीय पुत्र लालचंद भारतीय निवासी बहेलियापुर बरहाकला थाना मांडा प्रयागराज बताया गयाl तथा दि0, 13/10/2022 को ग्राम बरहा कला में हुई लूट की घटना को स्वीकार किया गयाl घायल बदमाशो के कब्जे से लूट के 34500/- रू0, 02 अबैध तमंचा 315 बोर, व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, तथा 02 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल बरामद की गईl घायल बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके इलाज हेतु CHC मांडा भेज दिया गयाl जहाँ से उन्हें रेफर कर स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज पुलिस अभिरक्षा मे भर्ती कराया गया हैl जंहा पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा हैl गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मांडा मे मु0अ0स0 208/22 धारा 307 भा0द0बि0 मु0अ0स0 209/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम तथा मु0अ0स0 300/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम बिधिक कार्यवाही की जा रही हैl
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858