वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु जनपद की समस्त मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं को प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि शिक्षण संस्थान स्तर पर लम्बित प्रोफाइल को दिनांक 15.12.2024 की सांय तक प्रत्येक दशा में लॉक करते हुए पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। जिससे पिछड़े वर्ग के कक्षा 09-10 एवं 11-12 के छात्र/छात्राओं को निदेशालय द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके। यदि शिक्षण संस्थान द्वारा उक्त तिथि के अन्दर अपना प्रोफाइल एवं छात्रों के आवेदन पत्रों को अग्रसारित नहीं किया जाता है तो ऐसे शिक्षण संस्थाओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858