प्रयागराज-संगोष्ठी के माध्यम से माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के द्वारा आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, बैंक के लोन, मोटर चलानी से संबंधित वादों सहित अन्य वादों के अधिकाधिक के निस्तारण पर दिया गया बल

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संतोष राय की अध्यक्षता में दिनांक 13.7.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बुधवार को एसपी ट्रैफिक, मुख्य राजस्व अधिकारी व जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी रविकांत द्वितीय व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम उपस्थित रहे। उक्त बैठक में राजस्व संबंधित वादों, बैंक के लोन संबंधित वाद व मोटर चलानी से संबंधित वादों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा निर्देश प्रदान किए गए तथा अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु बल दिया गया।
इसके साथ ही नवीन पराविधिक स्वयंसेवक का प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार पुरानी बिल्डिंग में आयोजित किया गया। सभी प्राविधिक स्वयंसेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों उनके महत्व के बारे में बताया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत बारे में विस्तार पूर्वक सचिव दिनेश कुमार गौतम द्वारा बताया गया तथा उन्हें लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु और प्रेरित करते हुए उसके बारे में जानकारी प्रदान की व समस्त पराविधिक को निर्देश दिए गए कि आम जनमानस तक लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु डोर टू डोर जाकर इसका प्रचार प्रचार करें तथा लोगों को लोक अदालत के बारे में जागरूक करे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment