दिनांक 16.02.2023 को अभय मेमोरियल स्कूल सल्लाहपुर प्रयागराज मे परीक्षा देने आये 1.सचिन पटेल पुत्र राम अधार पटेल निवासी तेजा का पूरा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, 2. अश्वनी देव पुत्र सत्यभान सिंह निवासी ग्राम डूंगरपुर थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद व 3. धर्मेन्द्र कुमार पटेल पुत्र जगत बहादुर निवासी सरसा (सुखई का पूरा) थाना सोरांव जनपद प्रयागराज द्वारा TIER II परीक्षा में स्वयं परीक्षा देने हेतु उपस्थित होने पर चेकिंग के दौरान TIER I परीक्षा के समय ली गई फोटो से तीनों परीक्षार्थियों की फोटो मैच न होने पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को चिन्हित किया गया। जांच में पाया गया कि इन तीनों अभ्यर्थियों द्वारा SSC स्टेनोग्राफर की TIER I परीक्षा के दौरान अपने स्थान पर अन्य साल्वर बैठाकर परीक्षा पास की गयी है। इस सम्बन्ध में SSC परीक्षा आयोजित कराने वाले ग्रुप द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना पूरामुफ्ती में मु0अ0सं0 36/2023 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाये जाने अभियुक्त 1.सचिन पटेल पुत्र राम अधार पटेल निवासी तेजा का पूरा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, 2. अश्वनी देव पुत्र सत्यभान सिंह निवासी ग्राम डूंगरपुर थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद व 3. धर्मेन्द्र कुमार पटेल पुत्र जगत बहादुर निवासी सरसा (सुखई का पूरा) थाना सोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.सचिन पटेल पुत्र राम अधार पटेल निवासी तेजा का पूरा थाना सोरांव जनपद प्रयागराज उम्र 26 वर्ष
2.अश्वनी देव पुत्र सत्यभान सिंह निवासी ग्राम डूंगरपुर थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उम्र 21 वर्ष
3.धर्मेन्द्र कुमार पटेल पुत्र जगत बहादुर निवासी सरसा (सुखई का पूरा) थाना सोरांव जनपद प्रयागराज उम्र 28
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 36/2023 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम थाना पूरामुफ्ती, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 कुलदीप शर्मा थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।
- कां0 विनोद यादव थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त सचिन पटेल, धर्मेन्द्र कुमार पटेल उपरोक्त से की गई पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि रवीन्द्र पटेल पुत्र राम सजीवन निवासी कटरा दयाराम थाना मऊआइमा प्रयागराज एवं उसका भाई अशोक पटेल SSC की परीक्षाओं में फर्जी प्रतियोगी (साल्वर) बैठाकर अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराते हैं। धर्मेन्द्र कुमार पटेल एवं सचिन पटेल जो रमेश कोचिंग सेन्टर सोरावं में कोचिंग करते थे। इनके साथ अशोक पटेल भी कोचिंग करता था। अशोक पटेल द्वारा बताया गया कि मेरा भाई रवीन्द्र पटेल पैसे लेकर फर्जी साल्वर बैठाकर परीक्षा पास करा देता है, जिस पर धर्मेन्द्र कुमार पटेल व सचिन पटेल द्वारा रवीन्द्र से बात की गई तो SSC स्टेनोग्राफर पोस्ट हेतु 10 – 10 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। फार्म भरने के समय रवीन्द्र पटेल द्वारा दोनो से 25 – 25 हजार रुपये नकद लिये गये और दिनांक 18 नवंबर 2022 को SSC स्टेनोग्राफर TIER I की परीक्षा साल्वर द्वारा दिलाई गई और धर्मेन्द्र कुमार पटेल व सचिन पटेल परीक्षा में पास हुए। रवीन्द्र पटेल द्वारा दोनो से पुनः ढ़ाई – ढाई लाख रुपये नकद लिये गये जबकि शेष रुपये ज्वाइनिंग के समय देने की बात हुई । दिनांक 16.02.2023 को स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट TIER II की परीक्षा देने हेतु धर्मेन्द्र कुमार पटेल व सचिन पटेल अभय मेमोरियल स्कूल सल्लाहपुर प्रयागराज पर पहुँचे जहाँ पर चेकिंग के दौरान TIER I परीक्षा के दौरान ली गई फोटो से धर्मेन्द्र कुमार पटेल व सचिन पटेल की फोटो मैच न होने पर धर्मेन्द्र कुमार पटेल व सचिन पटेल को चिन्हित किया गया और SSC परीक्षा कराने वाले ग्रुप द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना के दौरान साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पटेल व सचिन पटेल उपरोक्त की गिरफ्तारी की गई।
इसी प्रकार अभियुक्त अश्वनी देव जो मुरादाबाद का रहने वाला है। कोचिंग करने के दौरान आर्यन उर्फ मोनू निवासी पटपुरी थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान आर्यन उर्फ मोनू ने बताया कि मैं SSC की परीक्षाओं में साल्वर बैठाकर परीक्षा पास करवाता हूँ। जिस पर अश्वनी देव एवं आर्यन उर्फ मोनू के बीच SSC स्टेनोग्राफर पद हेतु 09 लाख रुपये में सौदा तय हुआ । फार्म भरते समय 50 हजार रुपये आर्यन द्वारा लिया गया। फार्म भरने के उपरान्त 17 नवम्बर को SSC स्टेनोग्राफर TIER I की परीक्षा आर्यन उर्फ मोनू द्वारा अश्वनी देव के स्थान पर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई। जिसमें अभियुक्त अश्वनी देव पास हुआ और ढ़ाई लाख रुपये नगद आर्यन द्वारा अश्वनी देव से पुनः प्राप्त किये गये। दिनांक 16.02.2023 को SSC स्टेनोग्राफर TIER II परीक्षा देने हेतु अश्वनी देव स्वयं अभय मेमोरियल स्कूल सल्लाहपुर प्रयागराज पर पहुँचा जहाँ पर चेकिंग के दौरान TIER I परीक्षा के दौरान ली गई फोटो से अश्वनी देव की शक्ल मैच न होने पर अश्वनी देव को को चिन्हत किया गया और SSC परीक्षा कराने वाले ग्रुप द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना के दौरान साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्त अश्वनी देव उपरोक्त की गिरफ्तारी की
सुन्दर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मो0 9792546868