प्रयागराज- के तहसील कोरांव थाना क्षेत्र मांडा के उपरौध, क्षेत्र मे आए दिन दिन दहाड़े लूट बदस्तूर जारी है लुटेरो का सुराग लगाने मे प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है एक साल के अंदर चार बार लुटेरो ने घटना को अंजाम दिया लेकिन एक भी घटना का खुलासा न हो पाना अपने आप मे सवाल पूछता है l
बताते चले की साल की चौथी बड़ी घटना आज दि0, 23/11/2021 को सुबह 11: 20 बजे SBI बी0सी0 शाखा हाटा मेंन ब्रांच कोरांव के बी0सी 0 संचालक शुशील कुमार सिंह रु0, 750000/-( सात लाख पचास हजार) लेकर अपने बी0सी0 केंद्र हाटा को आ रहे थे और अपने बी0 केंद्र से करीब 2 किलो मी0 दूरी पर थे तभी हाटा दोहथां मार्ग पर बेलहा गाँव की तरफ जाने वाले मार्ग से करीब 100 मी0 की दूरी पर समय 12 : 15 बजे के आस पास महुआ के पेंड के पास ब्लू कलर अपाची बाइक पर सवार तीन लुटेरो ने ओवर टेक कर हथियार के बल पर 750000 /- रू0( सात लाख पचास हजार) से भरा बैग लेकर दोहथा कोरांव की तरफ निकल गए जिसके सबन्ध मे यह जानकारी शुशील कुमार से बात करने पर पता चली लुटेरो की लंबाई लगभग 5.5 फिट से कम नहीं थी लुटेरो की शक्ल शावली थी लुटेरो ने हेलमेट पहन रखा था तथा शरीर पर जीन्स पैंट व चेक दार ब्लू कलर की शर्ट थी इस घटना से क्षेत्र के लोगों मे आक्रोश ब्याप्त है क्योकि हाटा उपरौध क्षेत्र का केंद्र हैं यहाँ पर pnb शाखा के साथ दो बैंक मित्र भी हैं यहाँ पर समूचे क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में रोज बहन बेटियां व क्षेत्रीय लोगों का बैंक आना, जाना होता हैं इस बड़ी घटना से सभी क्षेत्र वासियों मे भय ब्याप्त है कि किसी न किसी दिन और बड़ी घटना हो सकती है घटना का खुलासा न होना पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है
इसलिए प्रशासन को घटना का खुलासा करने के लिए कठोर कदम उठाना चाहिए l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858