प्रयागराज :फूलपुर इफको में आयोजित वृहद रोजगार मेले का मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधायक गण व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा फीता काटकर कर किया गया शुभारंभ

मा0 मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साथ इतनेे बड़े रोजगार मेले, विकास परियोजाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के माध्यम से मुझे प्रयागराज की धरती को प्रणाम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह अवसर प्रदान करने के लिए प्रयागराज की धरती का कोटि-कोटि नमन व अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि जिन नौजवानों को आज रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है, नए स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए ऋण उपलब्ध हुआ है और जिन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत राज्य शासन की ओर से टेबलेट/स्मार्ट फोन प्रदान किया जा रहा है और प्रयागराज के जिन माननीय प्रतिनिधियों की भागीदारी के कारण विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हो रहा है, इसके लिए मैं सभी लाभार्थिंयों के साथ-साथ प्रयागराज की जनता को ह्रदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी बुधवार को इफको फूलपुर जनपद प्रयागराज में आयोजित बृहद रोजगार मेला के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण, 15448 युवाओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण, 7138 लाभार्थिंयों को 510 करोड़ का ऋण वितरण, 5130 स्वयं सहायता समूहों को 42 करोड़ की सहायता राशि के अंतरण, जनपद की 650 करोड़ की 407 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर वृहद रोजगार मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं विभिन्न बैंको के द्वारा लगाये गये ऋण वितरण स्टॉलों पर पहुंचकर लाभार्थिंयों से संवाद किया एवं वृहद रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थिंयों के चयन हेतु लिए जा रहे साक्षात्कार कक्ष का अवलोकन करते हुए अभ्यर्थिंयों व नियोक्ताओं से बातचीत भी की। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनसभा स्थल पर लगभग 650 करोड़ रूपये की कुल 407 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास करते हुए टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण, स्वयं सहायता समूहों को सहायता राशि का अंतरण व प्रधानमंत्री आवास की चाभी लाभार्थिंयों को सौंपी।
इस अवसर पर सरकार की मिशन रोजगार से सम्बंधित वीडियो क्लिप भी प्रदर्शित की गयी।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनवरी 2025 में 12 वर्ष के बाद महाकुम्भ, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक मेला है, उसका यहां पर आयोजन होने जा रहा है। एक बार फिर से वैश्विक मंच पर प्रयागराज अपनी सुव्यवस्था, सुरक्षा व स्वच्छता की एक अमिट छाप छोड़ेगा और दुनिया भर से आने वाले सनातन धर्मावलम्बियों का आवभगत करने का एक सुअवसर प्रयागराज वासियों को प्राप्त होगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में जब 2019 में प्रयागराज कुम्भ मेले का आयोजन हुआ, तो वह स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था का एक मॉडल बना और प्रयागराज का सम्मान दुनिया मंे बढ़ा। उसी सम्मान को बनाये रखने के लिए हम सभी को मिलकर महाकुम्भ 2025 को भव्य एवं दिव्य रूप से पुनः आयोजित करना है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां पर लगभग 650 करोड़ की 407 विकास परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से सैदाबाद की लगभग 5 किमी0 सड़क जो कि छतिग्रस्त हो चुकी थी, आज उसकी भी स्वीकृति प्रदान की गयी है। फूलपुर की जितनी भी योजनाएं मा0 जनप्रतिधिगणों के द्वारा प्रस्तुत की गयी थी, उसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए उन सभी योजनाओं का शिलान्यास आज हुआ है और निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत इन योजनाओं के कार्यों को पूरा किया जायेगा।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज एक आध्यात्मिक नगरी है। देश और दुनिया के लोग यहां पर श्रद्धाभाव से आते है, गंगा, यमुना की पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करके जन्म-जन्मांतर को अपने पुण्यों के साथ जोड़ने का काम करते है। ऐसी पावन धरा जहां पर साक्षात भगवान प्रयागराज व द्वादश माधव का दर्शन व आर्शीवाद हमें प्राप्त होता है, मां गंगा की असीम कृपा जिस क्षेत्र पर बनी रहती है, वह क्षेत्र जो सनातन धर्मावलम्बियों का वैदिक काल खण्ड से श्रद्धा व आस्था का केन्द्र बिंदु रहा है, जिस क्षेत्र में दुनिया की सबसे प्राचीन गुरूकुल महर्षि भारद्वाज ने स्थापित की थी, उस प्रयागराज के सामने हमारी सरकार के पहले पहचान का संकट खड़ा कर दिया गया था। आज फिर से लोगो को जाति व धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास हो रहा है, ऐसे लोगो से हमें सावधान रहना है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज में कभी माफियाओं को बोलबाला रहता था। प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद माफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोर कार्रवाई की जा रही है और सरकार सभी की सुरक्षा, सम्मान तथा विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि माफियाओं ने सिर उठाने का काम किया, तो उनको मिट्टी में मिलाने का कार्य भी सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों, व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व है। जिसका निर्वहन सरकार किसी भी हद तक जाकर करेगी। मा0 प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज प्रदेश विकास, सुशासन तथा कानून व्यवस्था का मॉडल तय कर रहा है और सभी को सुरक्षा व सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है ।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगो की जगह आज जेल में है। जेल भेजने के साथ ही उनकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रयागराज में माफिया के कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि पर आज गरीबों के लिए आवास बनाने के साथ-साथ महिला संरक्षण गृह और समाज के अलग-अलग तपके के लोगो के लिए भी आवास की सुविधा उपलब्ध करायेंगे। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए नेक नियत व सरकार की स्पष्ट नीति व कार्य के लिए जज्बे की जरूरत होती है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माफिया समाज का कोढ़ है जब तक आप इसे समाज से निकाल कर बाहर नहीं करेंगे, तब तक ये लोग आपका वर्तमान व भविष्य लगातार खराब करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन माफियाओं से जैसे सरकार लड़ रही है, ऐसा ही जज्बा हम सबके अंदर भी होना चाहिए।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन लगातार किए जा रहे है। केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा पीएम व सीएम इंटरशिप योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसके तहत जो युवा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है और वह पढ़ाई के साथ नौकरी करना चाहते है, तो इसमें आधा मानदेय इंस्ट्टीयूट व उद्योग देगा और आधा सरकार देगी और साथ ही साथ प्लेसमेंट की गारंटी भी होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से 10 लाख नए उद्यम लगाये जाने है, इसके लिए पहले चरण में युवाओं को पांच लाख व दूसरे चरण में 10 लाख रू0 ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 60,200 से अधिक युवाओं के लिए वर्तमान में पुलिस भर्ती की पारदर्शी प्रक्रिया चल रही है, जिसका परिणाम शीघ्र आयेगा। इस भर्ती के पूर्ण होते ही पुनः 40 हजार की पुलिस भर्ती प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से लगभग 40 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के क्रम में हम आगे बढ़ रहे है और फिर इतनी ही भर्ती के लिए अधियाचन दिया जा रहा है। प्रदेश में नौकरी की कमी नही होगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज शिक्षा चयन आयोग का गठन हो चुका है, जल्द ही वहां से भर्तिंयों का विज्ञापन जारी होने जा रहा है। शिक्षा विभाग से सम्बंधित 60 हजार से अधिक नौकरियां लोगो को मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ की परियोजनाओं का निवेश प्रस्ताव यहां पर मिला है, जिससे 1.5 करोड़ नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में होती थी, आज वहीं प्रदेश ग्रोथ का इंजन व इंवेस्टमेंट हेतु ड्रीम डेस्टीनेशन बनने के साथ ही देश का नं0 2 अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश को अपनी युवा ताकत के बल पर आने वाले 3-4 वर्ष में पूरे देश की नम्बर-1 अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाना है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश की नम्बर-1 अर्थव्यवस्था का अर्थ है कि-हर हाथ को काम हो, हर चेहरे पर खुशहाली हो, हर बेटी की सुरक्षा हो, हर व्यापारी का सम्मान हो, अन्नदाता किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिल सके और प्रदेश आर्थिक उन्नति और समृद्धि के एक नए सोपान को प्राप्त करते हुए तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे और उसी क्रम में आज हम आगे बढ़ चुके है। उन्होंने कहा कि विकास की योजनाएं हमारे लिए तभी उपयोगी हो सकती है, जब सुरक्षा हो, जब समृद्धि के नित-नए सोपान की तरफ हम आगे बढं़ेगे। माननीय मुख्यमंत्री जी ने नियुक्ति पत्र, स्मार्ट फोन, टैबलेट प्राप्त करने वाले युवाओं तथा ऋण प्राप्त करने वाले युवा व उद्यमियों व प्रयागराज वासियों को योजनाओं की शुभकामनाएं व बधाई दी।
इस अवसर पर मा0 मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रदेश की जनता की भलाई, उनकी खुशहाली, उनकी तरक्की, प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए मा0 मुख्यमंत्री जी समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष रूप से बिना पैसे व जातीय भेदभाव के युवाओं की काबिलियत पर सरकारी नौकरी/रोजगार उपलब्ध कराये जा रहे है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों में लाखों लोगो को सरकारी नौकरी/रोजगार देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुण्डें/माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुंखी विकास हो रहा है। आज यहां पर निवेश के लिए बढ़िया माहौल है, उद्यमी निवेश के लिए यहां पर आतुर है। कुछ समय पूर्व ही जे0के0 सीमेंट के द्वारा बारा तहसील में सीमेंट का प्लांट लगाया गया है, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल ने मा0 मुख्यमंत्री जी सहित मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज में अभूतपूर्व विकास के कार्य हो रहे है। देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, सबसे बड़ा आधुनिक पुल का निर्माण आपके द्वारा यहां पर कराया जा रहा है। इसके साथ ही 4 हजार करोड़ रूपये की रोड़ का निर्माण कार्य फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है। सड़कों, पॉवर हाउस सहित अन्य विकास कार्य कराये जा रहे है, जिससे विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर मिल रहे है। कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नम्बर 1 होगा, ऐसा मेरा विश्वास है।

आज इफको फूलपुर में आयोजित रोजगार मेले में कुल 111 कम्पनियां सम्मिलित हुई, ऑनलाइन माध्यम से 11695 व ऑफलाइन माध्यम से 7467 कुल 19162  अभ्यर्थिंयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 8743 अभ्यर्थी चयनित हुए।

  कार्यक्रम के अंत में एडीजी भानु भाष्कर, पुलिस आयुक्त  तरूण गाबा, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर इफको फूलपुर के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  
 इस अवसर पर मा0 मंत्री राकेश सचान जी, मा0 मंत्री दयाशंकर सिंह, मा0 सांसद भदोही विनोद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बीके सिंह, मा0 महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जी, मा0 विधायक शहर पश्चिम सिद्धार्थ नाथ सिंह, मा0 विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मा0 विधायक कोरांव राजमणि कोल, मा0 विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, मा0 विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, मा0 विधान परिषद सदस्य गण डॉ केपी श्रीवास्तव, पूर्व सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल जी, भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति जी व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगणों के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थींगण, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment