प्रयागराज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न


जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 (जिला सलाहकार समिति) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डाॅ0 ए0के0 तिवारी से पूछा कि रजिस्टेªशन क्यों करना आवश्यक है, जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कन्या भूण्र हत्या रोकना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, इसके प्रभावी रोक के लिए समय समय पर मजिस्टेªट एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाता है। अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाती है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र आनलाइन फार्म एफ की फीडिंग करना सुनिश्चित करें, जो ऐसा नहीं करेगा, उसके विरूद्ध एक हफ्ते बाद नोटिस जारी की जायेगी। उसके बाद भी यदि फीडिंग नहीं किया जायेगा तो उनका रजिस्टेªशन समाप्त कर दिया जायेगा। प्राप्त आवेदनों में जो पहले आवेदन दिये है, उसमें से 50 प्रतिशत पर सहमति प्रदान की गयी है। बैठक में डाॅ0 कमलाकर सिंह, डाॅ0 राजेश, संयुक्त निदेशक अभियोजन, आलोक वर्मा और अनिल यादव उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858