प्रयागराज: हाटा के किसानों ने सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी बिल पर किया भारत बंद का समर्थन,


कोरांव/प्रयागराज: हाटा गाँव में उपरौध क्षेत्र के किसानों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाटा में सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी बिल पर रोश जताया तथा सभी दुकान्दारो ने अपनी अपनी दुकान बंद कर पूर्ण रूप से अपना सहयोग दिया क्षेत्र के जाने माने किसान राजबहादुर सिंह ने कहा कि अगर केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के प्रति जो तीन काले कानून लेकर आई है अगर उसे वापिस नही लेती है तो हम सभी क्षेत्रीय किसान लामबंद होकर सड़क से संसद तक जाम करने का काम करेगे उन्होंने लास्ट मे यह कहा कि /जमी तो जल चुकी आसमां अभी बाकी है, ओ सूखे कुओं तुम्हारा इम्मतन्हा अभी बाकी है, मेरे सपनों के सारे अरमान टूट गये, पर अपनी मंजिल पाने के लिए अरमान अभी बाकी है,
इसी प्रकार रामबहादुर सिंह पटेल ने कहा कि किसान ही देश की जान है अगर प्रदेश की सरकार अगर वास्तव में सरकार किसानों की सही मायने में हितैसी है तो लाये गए तीनो अध्यादेश मे न्यूनतम समर्थन मुल्य एम एस पी गारंटी देने वाले कानून को अध्यादेश मे शामिल करने के बजाय नजर अंदाज नही करना चाहिए जिसे सरकार नजर अंदाज कर रही है जिसका वजह है कि किसान आंदोलन पर उतारू है एम एस पी गारंटी देने वाले कानून के तहत अगर किसान का गल्ला समर्थन मुल्य से कम दाम में कोई ब्यापारी खरीदता है तो उस ब्यापारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने का कानून बनाना चाहिए और ब्यापारियो का पंजीकरण केंद्र व राज्य की बैंको में उपलब्ध हो जिसकी जनकारी पोर्टल के माध्यम से भी उपलब्ध हो और अंत में उन्होंने कहा कि
ज़माने ने एक एक करके छीन लिया है, पर मेरी आखो मे अभी भी ईमान बाकी है,
जम कर बरसना अब की बार बादल तू, क्योंकि किसी का मकान गिरवी है,
किसी की लगान बाकी है, और किसान मांडवी सिंह ने कहा कि अगर सरकार तीनो काले कानून जो किसान विरोधी है अगर सरकार वापस नही लेती है तो एक दो दिन के अंदर ही उपरौध क्षेत्र के सैकड़ो किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा और किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन करेगा क्योंकि किसान एक देश है और एक शरीर है और शरीर का एक अंग काट दे तो पूरे शरीर में दर्द होता है इसी प्रकार एक भी प्रदेश के किसान के सांथ अन्याय होता है तो पूरे देश के किसान मुकाबला करने के लिए तैयार है, मुख्य रूप से राजबहादुर सिंह पटेल, रामबहादुर सिंह पटेल, रामनारायण द्विवेदी, यज्ञ नारायण सिंह पटेल, बाबूजी पटेल, कुमर बहादुर सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858