राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उ०प्र० लखनऊ, एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज महादय के आदेश के क्रम में आज दिनांक 14/12/2024 को जनपद स्तरीय दिव्यांग शिविर (उपकरण वितरण) कैम्प का आयोजन गंगापार के समस्त विकास खण्डों का बी०आर०सी० बहादुरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संदीप कुमार तिवारी जी व खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती कंचन सिंह यादव जी के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा, पर माल्यापर्णण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। कार्यक्रम के बारे में विस्वत चर्चा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय द्वारा किया गया। मंच संचालन प्राo वि o विझौली हंडिया के स o अ o अनुराग पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 251 बच्चों के उपकरण वितरित किये जाने थे जिसमें सभी 251 बच्चों को ट्राई साइकि्ल़ व्हील चेयर, हियरिंग एड , कैलीपर्स, CP चेयर , रोलेटर बिट । वैशाखी – (रामानंदकुमार, एलिम्को कानपुर टीम आदि )वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि शासन की योजनाओं से लाभार्थी को लाभ मिले इसके लिए हमरी स्तर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी हम सदैव आप सबके साथ है। खण्ड विकास अधिकारी भविष्य में और अच्छा कैसे किया जा सकता है पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया । जिला समन्वयक मध्यान भोजन राजीव त्रिपाठी जी द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप सभी दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जाए पर अपना वक्तव्य दिया गया। तथा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्या धारा से जोडने हेतु सभी योजनाएँ लाभ लेने हेतु अपील किया गया ।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय द्वारा कहा गया की दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चो से किसी मामले में कम नहीं है उनके अभिभावकों को जागरुक करने की आवश्यकता है दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता है , एलिम्को टीम कानपुर से रामानन्द कुमार जी द्वारा बच्चों को उनके अनुसार उपकरण वितरण में सहयोग किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा स्पेशल एजुकेटरकमलेश कुमार, शुभ्रा श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम को जनपद के समस्त स्पेशल एजुकेटर के सहयोग से किया गया। दिव्यांग बच्चे उपकरण पाकर अत्यंत प्रसन्न थे । कार्यक्रम का आयोजन बी० आर० सी० बहादुरपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर की देख रेख में आयोजित किया गया। अरविन्द कुमार मिश्रा, राजेश कुमार मिश्र, आलोक राय, विपिन द्विवेदी आशुतोष सिंह आदि द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।1- दिव्यन्गता अभिशाप नहीं – विकास पाण्डेय2- दिव्यांग बच्चो को उपकरण दिलाना पुनीत कार्य – राजीव त्रिपाठी3- दिव्यांग बच्चो को भी शिक्षा की मुख्याधारा से जोड़े – विकास पाण्डेय
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858