भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29.10.2024 को किया जा चुका है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। इस प्रयोजन हेतु विशेष अभियान की आगामी तिथि दिनांक 23.11.2024 (शनिवार), 24.11.2024 (रविवार) को मतदान केन्द्रों पर बी०एल०ओ०/पदाभिहीत अधिकारी प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक आलेख्य मतदाता सूची एवं पर्याप्त मात्रा में फार्म 6, 6ए, 7 एवं 8 सहित उपस्थित रहेंगे।
उक्त के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या के समाधान हेतु सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष संख्या 0532-2250012 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष हो गयी हो या 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों, यदि उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है तो अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने हेतु फार्म-6, प्रवासी मतदाताओं हेतु फार्म-6ए, निर्वाचक नामावली से नाम अपमार्जन कराये जाने हेतु फार्म-7 तथा संशोधन कराये जाने एवं एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवर्तन किये जाने हेतु फार्म-8 सम्बन्धित साक्ष्यों सहित भरकर अपने मतदेय स्थल/मतदान केन्द्र पर बी०एल०ओ० के पास या सम्बन्धित तहसील में खुले मतदाता पंजीकरण केन्द्र से सम्पर्क कर जमा कर सकते हैं । उक्त के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या के समाधान के लिए उक्त दूरभाष नम्बर पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858