प्रयागराज:जिलाधिकारी ने फाफामऊ के शांतिपुरम सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई एंटी लारवा फागिंग छिड़काव के कार्य का लिया जायजा और दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने शुक्रवार को फाफामऊ के शांतिपूरम के मातादीन का पुरा क्षेत्र सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर वहां के पार्षद सहित अन्य लोगो से साफ-सफाई, एण्टीलार्वा एवं फागिंग के छिड़काव तथा बीमार लोगो की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए स्कूल में कैम्प लगाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने अपनी उपस्थिति में फाफामऊ के शांतिपुरम सहित अन्य क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फागिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाता रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वहां तालाब के पानी के सैम्पल को लेकर उसका परीक्षण कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र के सफाई इंस्पेक्टर श्री शशिकांत सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर पीडीए के खाली पड़े प्लाटों में साफ-सफाई, जल-जमाव न होने देने के लिए निर्देशित किया है साथ ही साथ उन्होंने इस सम्बंध में तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेंगू से अमर बहादुर की पोती की हुई मृत्यु के बारे में जानकारी लेते हुए उनके माता-पिता व परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इस अवसरपर उपजिलाधिकारी सोरांव डाॅ0 कंचन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।
सुंदर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मोहन 9792546868