प्रयागराज :जिलाधिकारी ने इन्द्र धनुष मिशन का फीता काटकर किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रथम पर इन्द्र धनुष मिशन के अन्तर्गत बच्चों/गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को फीता काटकर शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के बाद वहां पर उपस्थित बच्चों को पोलियों वैक्सीन का ड्राप भी पिलाया। तत्पश्चात उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओ0पी0डी0 के इम्प्रूवमेंट की जानकारी ली तथा मिशन इन्द्र धनुष में दी जाने वाली सारी दवाईयों को दिये जाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया तथा रजिस्टर का भी निरीक्षण किया कि कितने लोगो को वैक्सीनेशन दिया गया। वार्डों के निरीक्षण में रजिस्टर में अंकित दवाओं को भी चेक किया। आइएलआर तथा तापमान यंत्र भी चेक किया कि क्रियाशील है कि नहीं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं को बनाये रखने तथा इसकी मानीटरिंग निरंतर करते रहने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायतों में सभी पात्र लाभार्थिंयों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए सम्बंधित ग्राम के राशन वितरण(कोटेदार कार्यालय) पर विशेष आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प दिनांक 04 मई से 18 मई, 2022 तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार संचालित किया जायेगा। सभी अंत्योदय कार्ड जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है, तो अपने ग्राम की आशा और कोटेदार से सम्पर्क करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप और किसी भी राजकीय व चिन्हित निजी चिकित्सालयों में 05 लाख प्रति परिवार तक के निःशुल्क गम्भीर बीमारियों के इलाज की सुविधा का लाभ उठाएं। आयुष्मान सूची में अपनी पात्रता जांच हेतु टोल फ्री नम्बर 14555 पर काॅल करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार राय सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858