प्रयागराज : जिला अधिकारी ने संगम क्षेत्र पहुंचकर काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने रविवार को संगम क्षेत्र का भ्रमण कर काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जनपद में आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत प्रथम ग्रुप का आगमन 21 नवम्बर को पूर्वान्ह 09ः45 बजे सर्वप्रथम संगम क्षेत्र में होगा। टीम के सदस्य अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत संगम में स्नान एवं पूजन करेंगे, लेटे हनुमान जी, श्री आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर, अक्षय वट का दर्शन करेंगे तथा बोटिंग सहित अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद टीम के सदस्यगण चन्द्रशेखर आजाद पार्क, म्यूजियम एवं स्वामी नारायण मंदिर भी जायेंगे। जिलाधिकारी ने तमिल संगमम कार्यक्रम को सकुशल एवं भव्य रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साइनेज, साउण्ड सिस्टम, पार्किंग, छिड़काव, सैण्डआर्ट, सेल्फी प्वाइंट, पीने के पानी, मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस, बोटिंग की व्यवस्था, जल पुलिस, गोताखोर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मिंयों के साथ ही महिला पुलिस कर्मिंयों की तैनाती भी करने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यक्रम के लिए तमिल भाषा के जानकार लोगो को भी रखे जाने के लिए कहा है। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मजिस्टेªटों की भी तैनाती की गयी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, सिटी मजिस्टेªट श्री सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, पीडी श्री ए0के0 मौर्या सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुंदरलाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868