प्रयागराज :जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ का वेतन रोकने का दिए निर्देश

प्रयागराज :जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत कुल 123 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसके अन्तर्गत डीपीआर बनाकर नाली के माध्यम से पानी के निकास, घरों से निकलने वाले तरल पदार्थों के प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही घरों से निकलने वाले वेस्टेज को इकट्ठा करके निस्तारित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस कार्य को समय से पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने वर्मी कम्पोस्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इसकी पैकेजिंग कराकर मार्केट में लाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने एसएलडब्लूएम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्योें की समीक्षा करते हुए सभी सचिवों एवं सफाई कर्मिंयों 15 दिनों में प्रशिक्षण कराये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने डीपीआरओ से कार्यों की जानकारी लेते हुए ग्राम पंचायत वार रोस्टर बनाये जाने के भी निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, डीडीओ श्री भोलानाथ कनौजिया तथा सभी खण्ड विकास अधिकारीगण सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868