प्रयागराज :जिलाधिकारी ने मौनी अमावस्या के तृतीय स्नान पर्व के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक मेला क्षेत्र में हो रही फगिंग पर जताई असंतुष्ठता



प्रयागराज : 11 फरवरी को होने वाले माघ मेला के तृतीय स्नान पर्व, मौनी अमावस्या, के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आज मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में समीक्षा बैठक ली। आने वाली श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की जा रही सभी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की।

सर्वप्रथम विभिन्न सेक्टरों में बनाए गए स्नान घाटों के बारे में जानकारी ली जिसपर मेला अधिकारी, श्री विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं हेतु कुल 8 स्नान घाट बनाए गए हैं जो कुल 8000 फुट लंबे हैं। मेला अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि संगम नोज पर लगभग 650 फुट तथा हर घाट पर औसतन 300 फुट चौड़े सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्था की गई है।

अन्य तैयारियों की जानकारी देते हुए मेला अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या के दृष्टिगत 14000 से ऊपर शौचालयों की व्यवस्था की गई है। इसमें 1400 एफ आर पी, 8600 कनात, 3000 पब्लिक तथा 1100 संस्थागत शौचालय हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 400 यूरिनल्स की भी व्यवस्था की गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रभाकर राय ने अवगत कराया की मेला क्षेत्र में कोविड-19 के दृष्टिगत लगभग 4000 टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं और अब तक 82 हजार से ऊपर टेस्ट किए जा चुके हैं। लगभग 35 वैन, 8 स्टैटिक बूथ, दो चिकित्सालय एवं 175 सफाई गैंग मेला क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में हो रही फागिंग पर असंतोष व्यक्त किया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि यदि मेला क्षेत्र में मच्छर से संबंधित किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है तो इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।

बैठक में एडीएम सिटी, श्री अशोक कनौजिया, एडीएम फाइनेंस, श्री एमपी सिंह, एडीएम प्रशासन, श्री वी एस दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री अशोक भदौरिया, पुलिस अधीक्षक क्राइम, श्री आशुतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल श्री कुलदीप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री रजनीश मिश्रा, प्रभारी अधिकारी माघ मेला श्री विवेक चतुर्वेदी, प्रबंधक माघ मेला, श्री विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
द दस्तक24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858