प्रयागराज: जिलाधिकारी ने कार्यों मे लापरवाही बरतने पर कई प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। स्वास्थ्य से सम्बंधित जो योजनाएं संचालित है, उनका अच्छी तरह से क्रियान्वयन करते हुए लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर मेडिकल स्टाॅफ का प्रशिक्षण भी कराते रहने का निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जेएसवाई, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में चल रहे कायाकल्प की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि अस्पतालों के कायाकल्प के कार्य को मानक के अनुरूप कराया जाये। उन्होंने रात्रि के समय अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक सामुदाययिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रात्रि के समय मेडिकल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर दो अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कहा कि आप लोगो के पास प्रत्येक कार्यों की चेक लिस्ट होनी चाहिए तथा उसी के अनुरूप गुणात्मक सुधार आना चाहिए। यदि आप अच्छा कार्य करेंगे तो लोगो में एक अलग पहचान के साथ-साथ विश्वास कायम होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्साधिकारियों का प्रबंधन अच्छा होना चाहिए तथा आपके अधीन जो कर्मचारीगण है, उनकी परफार्मेंस पर भी ध्यान देना चाहिए। जिलाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा करते हुए लापरवाही पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी बहरिया, सैदाबाद का वेतन रोकने का निर्देश दिया है तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी तेज बहादुर सप्रू(बेली) हाॅस्पिटल को सचेत करते हुए कहा कि कोई शिकायत न आयें। आर0सी0एच पोर्टल की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अगले बैठक तक प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्टेªशन कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों का शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने वीसीजी, डिप्थेरिया, मीजल्स रूबेला का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक शरण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुन्दर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मो09792546868