प्रयागराज : 01 सितम्बर से दिसम्बर, 2024 तक होगी पशुओं की गणना जिला सूचना कार्यालय प्रयागराज द्वारा जारी 21वीं पशुगणना का कार्य प्रारम्भ

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के मााध्यम से बताया है कि भारत सरकार के निर्देश पर दिनांक 01 सितम्बर, 2024 से दिसम्बर, 2024 तक 21वीं पशुगणना का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है, जिस हेतु जनपद में पशुगणना हेतु पशुपालन विभाग के 300 गणनाकर्ता द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा, जिनका पर्यवेक्षण 50 पर्यवेक्षणकर्ता (पशुचिकित्सा अधिकारियों) के माध्यम से कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, अतएव जनपद के समस्त सम्मानित पशुपालकों/नागरिकों से अनुरोध है कि गणनाकर्ता द्वारा चाही गयी जानकारी को उन्हें उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे समयान्तर्गत जनपद में पशुओं की सही गणना हो सके, जिससे भविष्य में आने वाली योजनाओं से पशुपालकों/नागरिकों को लाभान्वित किया जा सके।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858