प्रयागराज :कोरांव भारतीय पत्रकार सभा की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न


कोरांव, प्रयागराज । तहसील कोरांव अन्तर्गत भारतीय पत्रकार सभा की एक बैठक रविवार को संपन्न की गई । जिसमें पदाधिकारियों का चयन भी किया गया।
गौरतलब हो कि तहसील कोरांव के राज शिशु शिक्षा सदन में भारतीय पत्रकार सभा की एक तहसील स्तरीय मीटिंग की गई। जिसमें संगठन के कार्यों पर चर्चा की गई, और संगठन के उद्देश्यो को शेयर किया गया। बैठक में चर्चा वीरेंद्र सोनी के अध्यक्षता में किया गया। बैठक के समापन के बाद पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। जिसमें सुखलाल विश्वकर्मा को तहसील अध्यक्ष चुना गया, राजेश सिंह को महामंत्री, मनीष वर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय पत्रकार सभा के संरक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पत्रकारों को पत्रकारिता की सही जानकारी रखनी चाहिए, पत्रकारिता एक स्वच्छ छवि के रूप में हो। वहीं पर संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविन्द सिंह बिसेन ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक हो, तो उसका कहीं भी उत्पीड़न नहीं होगा । फिर भी अगर किसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है, तो पत्रकार हित सर्वोपरि भारतीय पत्रकार सभा उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगा, उत्पीड़न करने के खिलाफ विरोध करेगा और पत्रकार हित में संगठन लड़ाई लड़ेगा। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री राजेश सिंह, महानगर अध्यक्ष शक्ति प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, केके मिश्रा, मनीष वर्मा, राजेश सिंह, वीरेंद्र तिवारी, अनिल मौर्या, सुरेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र मिश्रा, सत्यम तिवारी, एसपी सिंह, संजय कुमार द्विवेदी, रोहित सिंह, खेमराज सिंह, साहेब लाल, कुशवाहा, नरेंद्र देव मिश्रा, जय शंकर विश्कर्मा, उमाशंकर कुशवाहा, रोहित सिंह,दयाशंकर, शिव नारायण पांडे, अजय मिश्रा, रामजी प्रजापति सिन्टू सहित अर्द्धशतक की संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।
द दस्तक 24
उमाशंकर कुशवाहा प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज