आजमगढ़: गन्ना किसानों ने बकाया भुगतान की मांग

आजमगढ़। गन्ना किसानों के बकाया भुगतान सहित छह सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पूंजीपतियों का लाभ दे रही है तो किसानों का शोषण कर रही है। देशवासियों के लिए अनाज पैदा करने वाला किसान आज सरकार की व्यवस्था के आगे घुटने टेकता नजर आ है। जिलाध्यक्ष कमला राय ने कहा कि सठियांव चीनी मिल सहित सभी चीनी मिलों का बकाया पैसा ब्याज सहित तत्काल किसानों को दिया जाए। गन्ने का मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए, घाघरा नदी की बाढ़ और कटान को रोकने का ठोस प्रबंध किया जाए। साथ ही कटान से लोगों का जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए। किसानों को दस हजार वृद्धा पेंशन, कृषि विरोधी कानून वापस लिया जाए, एमएसपी की गारंटी दी जाए। वक्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में बसीर मास्टर, गुलाब मौर्या, सुरेंद्र यादव, खरपत्तू राजभर, रामचंदर यादव, हरिश्चंद्र, जीयालाल, रामलखन, संजय कुमार, रामनेत यादव, दानिश, अशोक राय, शहनवाज बेग, वरूण राय, विशाल कुमार राय आदि मौजूद रहे।

One Thought to “आजमगढ़: गन्ना किसानों ने बकाया भुगतान की मांग”

  1. Ajay Kumar

    आजमगढ़ की खबर को प्रयागराज में दिखाया है

Comments are closed.