प्रयागराज : प्रयागराज जिले में स्थित सराय शंकर गांव में दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को ग्रामीणों द्वारा कस्बों में हुआ कीटनाशकों का छिड़काव। सराय शंकर गांव में आए दिन लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं जिसकी खास कर वजह मच्छरों द्वारा हो रही है। गांव के हर घर में कोई ना कोई डेंगू चिकनगुनिया का शिकार हो रहे हैं तथा बच्चे खासकर चिकनगुनिया के चपेट में आ रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए गांव वालों ने मिलकर खुद से ही दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को गांव के कोने कोने में मच्छर की दवा और कीटनाशकों का छिड़काव किया। जिससे लोगों को राहत मिल सके और लोग सुरक्षित रहे। नगर निगम द्वारा चलाए गए मच्छर की दवा का छिड़काव केवल सड़कों पर हो रहा है और जो गांव सड़क से अंदर है उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको देखते हुए सराय शंकर गांव के निवासियों ने मिलकर खुद से ही दवाओं का छिड़काव करना शुरू कर दिया आशा है कि ग्रामीणों द्वारा चलाए गए इस अभियान के बाद लोगों को राहत मिल सके।