प्रयागराज- रिजर्व पुलिस लाइन्स में अपना कुम्भ मेले का पूर्व अनुभव साझा करते हुए यातायात मूवमेन्ट, पिलग्रिम मूवमेन्ट प्लान एवं पुलिस प्रबन्धन के सम्बन्ध में बैठक की गयी।

1- श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु उपयोग किये जाने वाले मार्गों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।

2- तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा के निर्धारित मार्ग पर संचालन, रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र को जाने वाले मार्गों के व्यवस्थापन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

3- मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल, मेला क्षेत्र में संचालित होने वाले प्रमुख मार्ग, मुख्य पर्व/सामान्य दिनो की यातायात योजना के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर सुझाव/निर्देश दिये गये।

4- मेले में बाहर की तरफ से आने वाले प्रमुख मार्गों/डायवर्जन एवं पार्किंग एवं पुलिस व्यवस्थापन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

उक्त बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन लखनऊ, अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला, पुलिस अधीक्षक रेलवे, पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य पुलिस अधिकारियों* द्वारा प्रतिभाग किया गया।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858