प्रयागराज: थाना मांडा पुलिस द्वारा शांतिभंग के अंदेशे 11 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई,


पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व क्षेत्राधिकारी मेजा के निर्देश के अनुपालन में दिनांक , 13/08/ 2021 को डायल 112 की सूचना पर प्रथम पक्ष से दिनेश कुमार पुत्र शुभलाल निवासी बदौ वा थाना मांडा प्रयागराज व द्वितीय पक्ष से हरीकृष्ण पुत्र राम सिद्ध निवासी थाना मांडा प्रयागराज व जलहरि पुत्र रज्जू निवासी बदौवा मांडा प्रयागराज दोनों मे शराब पीने को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने व ग्राम खुरमा से जमीन के सीमांकन के बिवाद मे प्रथम पक्ष से साधू उपाद्ध्याय पुत्र राम सूचित, शंकर तिवारी पुत्र राम नारायण व द्वितीय पक्ष के प्रवीन हरिजन पुत्र लालचंद व लालचंद पुत्र अमरनाथ निवासी गण खुरमा मांडा प्रयागराज व ग्राम बघौरा से शराब के नशे में आने जाने वालों गाली गलौज करने के कारण प्रदुम पुत्र फूलचंद ग्राम बघौरा थाना मेजा प्रयागराज व दीपक पुत्र अतरी इमिलिया मेजा प्रयागराज व ग्राम मांडा खास फिक्स पैसे के लेने देने के बिवाद मे राज मो0 पुत्र बाबू अली व मो 0 कैफ पुत्र बाबू अली आदि निवासी थाना मांडा प्रयागराज उपरोक्त सभी ब्यक्तियो को उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव अपने सहयोगी साथी व0उ0नि0 रामकेवल यादव के साथ मिल कर गिरफ्तार कर धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्य वाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858