प्रयागराज : संसाधन केंद्र नगर (कंपोजिट विद्यालय सीपीआई, नगर क्षेत्र) प्रयागराज में आज “स्कूल चलो अभियान” एवं “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार माँदड़, माननीय विधायक शहर उत्तरी श्री हर्ष वर्धन बाजपेई, माननीय विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद, माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, MLC डॉ. के. पी. श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना और संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए “स्कूल चलो अभियान” दो चरणों में संचालित किया जाएगा। पहला चरण 1 से 15 अप्रैल तक और दूसरा चरण ग्रीष्मावकाश के बाद 1 से 15 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, ड्रेस, बैग एवं अन्य शैक्षिक सामग्री प्रदान की गई।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने बरेली से “स्कूल चलो अभियान” एवं “विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका सजीव प्रसारण प्रयागराज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने अभियान की सराहना की और इसे समाज के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया।
माननीय विधायक श्री हर्ष वर्धन बाजपेई ने कहा, “यह अभियान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का कार्य करेगा। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा विद्यालय से वंचित न रहे। अभिभावकों को भी बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिल सके।”
माननीय विधायक श्री पीयूष रंजन निषाद ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा ही वह साधन है जो समाज में जागरूकता और समृद्धि ला सकता है। सरकार का यह प्रयास सराहनीय है, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित किया जा सकेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए।”
माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “बेसिक शिक्षा के बदलते परिदृश्य के लिए bsa प्रवीण तिवारी की सराहना की और बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कायाकल्प कर विद्यालयों को विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जा रही हैं। कुंभ के दौरान आए श्रद्धालुओं ने इस परिवर्तन को देखकर विद्या कुंभ का भी नजारा देखा। अपने सभी पार्षदों से भी उन्होंने नगर के विद्यालयों में जरूरत मंद लोगों के बच्चों का दाखिला कराने की अपील की।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा, “सरकार शिक्षा के विकास को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षकों और अभिभावकों को भी इस मुहिम में सहयोग देना चाहिए, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर उनका विद्यालयों में दाखिला कराना प्राथमिकता होगी।”
इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, सहायक वित्त लेखा अधिकारी दीपक कुमार पाण्डेय, जिला समन्वयक राजीव त्रिपाठी, आशीष पाल, मनीष कुमार, संतोष तिवारी, अभिनव सिंह, विकास पाण्डेय, जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अजय सिंह, जय सिंह, शत्रुंजय शर्मा एवं अंतरिक्ष शुक्ला भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नव प्रवेशी बच्चों तथा निपुण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, जिलाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने “स्कूल चलो अभियान” रैली और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
“विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान” के अंतर्गत लोगों को डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि संचारी रोगों के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने यह संकल्प लिया कि “स्कूल चलो अभियान” को पूरी तरह सफल बनाया जाएगा और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। इस आयोजन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाया। विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता लाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। अब समाज की जिम्मेदारी बनती है कि वह इन अभियानों को सफल बनाने में सहयोग करे, जिससे हर बच्चा शिक्षित हो और हर नागरिक स्वस्थ रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858