प्रयागराज: सम्यक पार्टी” बहुसंख्यकों के द्वारा बहुसंख्यकों के लिए बनाई गई एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है। पार्टी ने अपने 3 साल के कार्यकाल को सफलता पूर्वक पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर आयोजित “सम्यक पार्टी” का राष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को मांडा, प्रयागराज में संपन्न हुआ। पार्टी के संस्थापक पूर्व आईएएस एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय तपेंद्र प्रसाद , जो कि वतर्मान समय में “सम्यक पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे, आपने पार्टी संविधान के अनुसार स्वेच्छा से यह पद छोड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। आपने यह आश्वासन भी दिया है कि आप अपना अमूल्य मार्गदर्शन, सहयोग व समय पूर्ववत “सम्यक पार्टी” व बहुसंख्यक राजनीति को यथावत देते रहेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पार्टी पदाधिकारीयों तथा सदस्यों के समक्ष सर्वसम्मति से डॉ. शिव प्रसाद विश्वकर्मा जी को सम्यक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया । इस दौरान प्रदेश भर से सैकड़ों नेता एकजुट हुए ।