आकांक्षी ब्लाक के भारत सरकार नीति आयोग कार्यक्रम अन्तर्गत 04-07-2024 से 30-09-2024 तक चलने वाले संपूर्णता अभियान का शुभारम्भ गुरूवार को मुख्य अतिथि राजमणि कोल मा0 विधायक कोरांव एवं हर्षित मिश्रा, उप निदेशक, डिप्टी एडवाइजर नीति आयोग भारत सरकार की उपस्थिति में किया गया, जिनमें 6 पैरामीटर पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आर्थिक एवं सामाजिक आत्मनिर्भरता के बारे में अलग-अलग विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
इसके उपरांत नीति आयोग भारत सरकार के एडवाइजर हर्षित मिश्रा द्वारा जनपद प्रयागराज के एस्पिरेशनल ब्लॉक कोरांव के भ्रमण के दूसरे दिन आज सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय खेसका का निरीक्षण किया गया विद्यालय का आकर्षक परिवेश एवं रुचिकर शिक्षण व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता की गई। उनके द्वारा कक्षा 8 में गणित के पूछे गए सवाल को सही ढंग से हल किया गया, जिसपर मिश्रा के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
इसके बाद नीति आयोग के सलाहकार हर्षित मिश्रा जी के द्वारा अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया और वहां की सुविधाओं का बारीकी से जानकारी ली गई। एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बहियारी खुर्द (1-8) का भी भ्रमण किया गया। जहां औसतन छात्र उपस्थित 80% पाई गई। मिश्रा जी के द्वारा कुछ बच्चों से प्रश्न पूछने पर सभी बच्चे निपुण पाए गए। तत्पश्चात बहियारी खुर्द में ही बने खेल के मैदान में वृक्षारोपण किया गया। अन्त में मिश्रा जी के द्वारा चाका ब्लाक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भ्रमण किया गया जहां पर सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से दुरुस्त पाई गई।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, स्वास्थ विभाग से उप मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज, उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार प्रयागराज, परियोजना निदेशक प्रयागराज, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कोरांव, उप पशुचिकित्साधिकारी कोरांव, बाल विकास परियोजना अधिकारी कोरांव, सपना सिंह एबीपी फेलो कोरांव एवं विकास खण्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा समस्त ग्राम प्रधान गण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सदस्य एवं क्षेत्रिय जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858