प्रयागराज- विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं


प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को ससमय कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। सरकारी राशन की रिक्त दुकानों के आवंटन के सम्बंध में ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित तारीखों पर आवंटन की तारीख सम्बंधित बीडीओं द्वारा आगे बढ़ाये जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए बीडीओं फूलपुर, माण्डा के वेतन आहरण बाधित करने के निर्देश दिये। साथ ही बीडीओं प्रतापपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के निर्देश दिये। साथ ही जिलापूर्ति अधिकारी को चेतावनी जारी करते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। गंगा प्रदूषण इकाई के 10 करोड़ से उपर के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यों का थर्ड पार्टी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेें।
जिलाधिकारी ने उर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए सरकारी विभागों में विद्युत बकायें की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। विद्युत बकायें की वसूली पर सम्बंधित विभागों से तालमेल न बैठापाने के कारण को घोर लापरवाही मानते हुए 2 दिन के अंदर सभी बकायेंदार विभागों से समन्वय स्थापित कर बकाये बिल को वसूलने के लिए किये गये प्रयासों से अवगत कराने को कहा है। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षण अभियतंओं को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने न्यू बारा में बनाये जा रहे स्टेडियम के निर्माण के सम्बंध में प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही देवी घाट पर बनाये जा रहे विद्यालय के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सबसे पहले क्लास रूम का निर्माण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से होता रहे और अन्य कार्य उसके बाद कराये जाते रहे। पशुधन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण की जा रही गोशालाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने गोशालाओं के निर्माण कार्य के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के लिए कहा है। साथ ही गोशालाओं में कितने निराश्रित गोवंश रह रहे है, उसकी भी जानकारी ली। उन्होंने समय से निराश्रित पशुओं के टीकाकरण एवं गोवंशीय पशुओं की इयर टैगिंग के कार्य को पूरा कराने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम द्वारा स्थापित गौशालाओं में कार्यरत स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगातार मानीटरिंग कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिस भी आंगनबाड़ी केन्द्र पर कोई भी कमी पाये, वहां पर जिम्मेदार लोगो का वेतन रोका जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या को बढ़ाया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए आये पुष्टाहार बच्चों के बीच वितरित हो रहे है या नहीं, इसकी जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि बच्चों को दिये जा रहे पुष्टाहार की गुणवत्ता में कमी नहीं मिलनी चाहिए। कमी पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माणाधीन ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना को निर्धारित समय में पूरा कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी बीडीओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हरहाल में आयें हुए आवेदनों को समय से निस्तारित किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। कौशल विकास की योजनाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारी से जानकारी ली और निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सेवायोजन के लिए तैयार करेें। साथ ही समय-समय पर कम्पनियों से समन्वय बनाकर रोजगार मेला का आयोजन भी किया जाये। सांसद निधि से कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों को सख्त निर्देश दिये कि कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें। शासन स्तर पर स्पष्ट निर्देश है कि निधि द्वारा कराये जा रहे कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरे किये जाये। इस संदर्भ में पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया कि निधि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराये जाये। इसके अलावा निधि के कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर विद्युत विभाग के अधिकारी को चेतावनी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी-श्री शिपु गिरि सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858