प्रयागराज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

प्रयागराज :जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों को उपलब्ध धन के सापेक्ष गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के अभियंता के अनुपस्थित रहने एवं कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने एसटीपी फाफामऊ, नैनी सहित अन्य किए जा रहे निर्माण कार्यों का टीम बनाकर सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियोें को निरंतर फील्ड भ्रमण कर कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए है।

विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा करते जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखण्ड से नहर के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी लिए जाने पर अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड ने बताया कि नहर का संचालन 15 नवम्बर से शुरू होगा। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि नहरों में टेल तक अनिवार्य रूप से पानी पहुंचे, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। विद्युत विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को विद्युत कनेक्शन समय से दिए जाने एवं विद्युत बिल की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में अनिवार्य रूप से चारा-भूसा इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलो में संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता पर कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। जिलाधिकारी ने कराये गये वृक्षारोपण के कार्य का टीम बनाकर सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने एवं कराये गये कार्यों का सत्यापन भी कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने गड्ढ़ा मुक्ति के कार्य को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शत-प्रतिशत विद्यालयों में एण्टीलार्वा का छिड़काव करवाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में छिड़काव के लिए जिला पंचायत अधिकारी को एवं शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में छिड़काव के लिए नगर निगम को कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुंदरलाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज