जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली। कार्यों को समय से पूर्ण न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बैठक में बिना सूचना केे अनुपस्थित रहने पर आरईडी के अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार शुक्ला से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है तथा यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर से कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि कार्यों को ससमय पूर्ण करा लिया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कतई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858