नगर पंचायत कोरांव में बीजेपी का अंतर्कलह चुनावी नतीजे में स्पष्ट देखने को मिला। बीजेपी ने निवर्तमान चेयरमैन नरसिंह केसरी को अपना उम्मीदवार बनाया था। निर्दलीय उम्मीदवार ओमप्रकाश केसरी ने भाजपा के सिंबल के लिए काफी जद्दोजहद की थी। अंततः उन्हें टिकट नहीं मिला। टिकट न मिलने के बाद से भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खेमेबाजी देखी जा रही थी। जिसका नतीजा हुआ कि भाजपा उम्मीदवार को बागी उम्मीदवार ओमप्रकाश केसरी ने कड़े मुकाबले के बीच 608 मतों से पटकनी दे दी। नगर पंचायत कोरांव में अध्यक्ष पद के लिए लड़ाई इस बार बहुत रोचक थी। भारतीय जनता पार्टी से ओमप्रकाश केसरी व नरसिंह केसरी ने दावेदारी पेश की थी। नरसिंह केसरी भाजपा के सिंबल पर तो ओमप्रकाश केसरी निर्दल चुनावी जंग में कूदे थे। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने महिला उम्मीदवार पर दांव खेलते हुए पूजा चतुर्वेदी को अपना प्रत्याशी बनाया था। निर्दलीय उम्मीदवार अवध नारायण तिवारी व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पुष्पराज सिंह ने चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमाने से नहीं चूके। नगर पंचायत कोरांव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जिनमें निर्दल उम्मीदवार ओमप्रकाश केसरी ने सर्वाधिक 3256 मत प्राप्त कर भाजपा के नरसिंह केसरी को 608 मतों से पराजित कर दिया। इस प्रकार भाजपा उम्मीदवार को कुल 2648 मत मिले। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूजा चतुर्वेदी ने 1466 मत प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं। निर्दल उम्मीदवार अवध नारायण तिवारी को 646 मतों से संतोष करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पुष्पराज सिंह को महज 63 वोट मिले। इसी प्रकार शिवकुमार को 06, प्रेमचंद्र को 24, सुरमिला देवी को 91, व सुशील कुमार तिवारी को 23 मत मिले हैं। इसी प्रकार 13 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार का चयन न करते हुए नोटा का प्रयोग किया है। पड़े हुए मतों में प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 450 रही। मत करना समाप्ति के बाद निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम कोराओं सुदामा वर्मा ने अध्यक्ष पद पर विजई उम्मीदवार समेत सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया। मतगणना के दौरान थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दल बल के साथ मुस्तैद रहे। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई।
जीत मेरी नहीं जनता की जीत है – ओम केसरी
नगर पंचायत कोरांव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद ओमप्रकाश केसरी जैसे ही गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण से बाहर आए। समर्थकों का हुजूम स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा। मतदाताओं एवं नगर वासियों के स्वागत से गदगद होकर निर्वाचित चेयरमैन ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं जनता की जीत है। कहा कि जनता ने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है पूरे 5 वर्ष तक नगर के विकास व नगर वासियों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। जीत का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में नगर वासी निर्वाचित चेयरमैन के घर पर एकत्रित हुए थे।
11 वार्डों के सभासदों में कौन जीते कौन हारे
नगर पंचायत कोरांव में कुल 11 वार्ड सभासद भी निर्वाचित हुए हैं। जिनमें वार्ड नंबर एक सुभाष नगर से बृजेंद्र प्रसाद तिवारी 245 मत पाकर अजय कुमार पांडेय, को 9 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर दो अंबेडकर नगर से रेखा देवी 469 मत पाकर कंचन देवी को 322 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर तीन गोविंद नगर से सचिन केसरी ने 329 मत प्राप्त कर बृजेंद्र सिंह को 72 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर चार चमनगंज से संजय कुमार पांडेय उर्फ चुलबुल 281 मत प्राप्त कर 5 मतों से विद्यासागर द्विवेदी को पराजित किया। वार्ड नंबर पांच मालवीय नगर से राजकुमार केसरी 366 मत प्राप्त कर दिनेश केसरी को 81 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर छः शास्त्री नगर से शैलेश सिंह शैलू ने 408 मत प्राप्त कर 120 मतों से गेंद लाल सिंह को पराजित किया। इस प्रकार शैलू ने सभासद के लिए दूसरी बात जीत हासिल की। वार्ड नंबर सात आजाद नगर से सूफिया बेगम ने 329 मत प्राप्त कर अस्करी बेगम को 34 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर आठ शहीद नगर से सुमन देवी ने 425 मत प्राप्त कर रश्मि केसरी को 162 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर नौ बहादुरशाह नगर से सरला देवी जायसवाल ने 336 मत प्राप्त कर अंशु सोनी को 146 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर दस शहीद आरके तिवारी नगर से धर्मराज पटेल ने 260 मत प्राप्त कर संजीव प्रजापति को 117 मतों से पराजित किया। आखिरी वार्ड 11 गांधीनगर से मुस्तफा उर्फ गांधी ने 147 मत प्राप्त कर जहां जीत हासिल की, वही कमला शंकर व व मोहम्मद आरिफ दोनों उम्मीदवार 124 मत प्राप्त किए।
सुन्दर लाल
द दस्तक 24
जिला संवाददाता प्रयागराज