प्रयागराज : नए साल पर राजीव ने अपनी पुस्तक जिलाधिकारी को किया भेंट

प्रयागराज


रक्तदान महादान को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में अलख जगाने वाले और अब तक 89 बार रक्तदान कर राष्ट्रीय रक्तदाता राजीव मिश्रा ने अपनी पुस्तक रक्तदान में जिंदगी नव वर्ष के शुभ आगमन पर जिलाधिकारी को भेंट किया .यह पुस्तक देश और समाज के लोगों को समर्पित है ..
राजीव ने इस पुस्तक को स्कूल कॉलेज में छात्रों को देकर रक्तदान के प्रति जागरूक किया जिससे कि 18 वर्ष के बाद रक्तदान के लिए प्रेरित हो..
रक्तदान में जिंदगी पुस्तक को राजीव मिश्रा ने प्रयागराज, दिल्ली,मुंबई,चेन्नई,त्रिवेंद्रनाथ पुरम, केरला, इंदौर, भुनेश्वर कोलकाता एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर दिया है जिससे कि यात्री इस पुस्तक को पढ़कर रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके….
राजीव ने देश के विभिन्न राज्यों जैसे कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर से लेह लद्दाख,नागालैंड की राजधानी कोहिमा,एम्स भोपाल मध्य प्रदेश,ऐम्स नई दिल्ली हरियाणा,छत्तीसगढ़, असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़,पंजाब, राजस्थान,उत्तर प्रदेश, बिहार
के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल में रक्तदान कर चुके हैं …

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868