सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराज सम्भाग नरेन्द्र कुमार ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान क्रय के अनुश्रवण हेतु कार्यालय सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराज सम्भाग में वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार मो0नं0-8355081730 की प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक, कनिष्ठ सहायक शशांक मुकुल पाण्डेय मो0नं0-7355747590 की अपरान्ह 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तथा कनिष्ठ सहायक अभय कुमार मो0नं0- 9936655952 की तैनाती के साथ खरीद प्रकोष्ठ/नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। खरीद प्रकोष्ठ/नियंत्रण कक्ष प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक खुला रहेगा। सभी संस्थाओं व जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर खरीद, भारतीय खाद्य निगम को डिलीवरी, एक्नाॅलेजमेण्ट, बिलिंग, भुगतान व अवशेष भुगतान की सूचना दैनिक रूप से खाद्य नियंत्रक कक्ष को अनिवार्यताः प्रतिदिन 10 बजे तक उपलब्ध करायी जायेगी। खाद्य प्रकोष्ठ/नियंत्रण कक्ष कार्य दिवसों के अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपरान्ह् 01 बजे तक क्रियाशील रहेगा। संकलित सूचनायें प्रतिदिन निर्धारित समय तक खाद्यायुक्त, लखनऊ को प्रेषित की जायेगी। खाद्य नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर- 0532-2615048 है।
खाद्य नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर- 0532-2615048 है
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858