प्रयागराज : विश्व जल दिवस ग्लेशियर संरक्षण पर जन जागरूकता कार्यक्रम ?

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी द्वारा आज विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय महादेव पब्लिक स्कूल ग्रामपंचायत खेड़ुआ माजरा बरावा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ,जल पुरुष रणविजय निषाद,डिप्टी रेंजर अवधेश कुमार, जेआरएफ अकबर अली , प्रबंधक प्रदीप सिंह , ग्राम प्रधान तीरथ यादव मौजूद रहे l कार्यक्रम में डीपीओ एशा सिंह ने बताया प्रतिवर्ष विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष की जल दिवस की थीम है ग्लेशियर को संरक्षित करने पर रखी गई है जिसका उद्देश्य मीठे पानी के महत्व को उजागर करना और जल संसाधनों के सतत प्रबंधन का समर्थन करना है जो जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों से दुनिया के जमे हुए जल संसाधनों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर देती है। ग्लेशियरों का पिघलना तेज हो रहा है, जिससे जल चक्र बाधित हो रहा है और अरबों लोगों के लिए जीवन के अस्तित्व से जुड़े जल की सुरक्षा को खतरा है। जल की महत्ता को रेखांकित करते हुए जलपुरुष रणविजय निषाद ने कहा कि जल एवम् पेड़ पौधे प्रकृति द्वारा दिये गये ऐसे उपहार हैं, जो जीवन के आधार स्तंभ हैं; इनका दोहन भविष्य के लिए घातक होगा। हम सबको इस मुहिम में शामिल होकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए। जल ही जीवन है।प्रबंधक प्रदीप सिंह यादव  ने कहा कि सोखपिट के निर्माण,  खुली हुई टोंटियों को बंद करने, बाथरूम में जग-मग के प्रयोग करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। जेआरएफ अकबर ने कहा झीलों, तालाबों आदि का महत्व बताते हुए पेड़-पौधे, नदी-तालाब, मानव, पशु-पक्षी सभी एक-दूसरे पर आश्रित हैं। इनका सरंक्षण जरूरी है। कार्यक्रम में ग्रामीण वासियों एवं स्कूल के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा समापन में जल संरक्षण शपथ के साथ किया गया l

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974958

Leave a Comment