प्रयागराज: सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि चल रहे विशेष मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रयागराज में स्कूली वाहनों में बच्चियों की सुरक्षा एवं सम्मान के दृष्टिगत स्कूल वाहन आॅपरेटर्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूली वाहनों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। बस आॅपरेटरों को निर्देशित किया गया कि वे सभी चालकों को लाइसेंस एवं चरित्र सत्यापन आवश्य करायें। इसके साथ ही साथ ऐसे वाहन जिनमें लड़किया भी आते है, उनमें अनिवार्य रूप से एक महिला अटेंडेंट या महिला अध्यापिका साथ अवश्य रहें।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत ही सोमवार को कलेक्टेªट स्थित एनआईसी में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं नगर आयुक्त श्री रवि रंजन द्वारा महिला शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया गया। विशेष मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत ही शिक्षा विभाग के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विवाह, दहेज, महिला अधिकार, पाॅस्कों कानून आदि विषयों पर चर्चा की गयी तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इसके बारे में लोगो को जागरूक भी किया गया। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मदरसों में मद्य्य निषेध व अन्य नशे से सम्बंधित सामाग्रियों के बारे मेें जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके बारे में स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। नशा करता है खराब, मिलकर करों इसका बहिष्कार। के साथ-साथ अन्य प्रकार के स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वालम्बन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में माध्यमिक विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके तहत सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, स्कूल न जाने वाली बेटियों को स्कूल भेजने के लिए रैली के साथ-साथ अभिभावकों से सम्पर्क कर बालिकाओं की शिक्षा के प्रति जागरूक किया और प्रार्थना सभा मंें बालिकाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर महिला समूहों द्वारा बनाये जा रहे विशिष्ट शिल्प/कला उत्पादों को सबसे साझा करना तथा स्थानीय उत्पादों के उपयोग हेतु प्रोत्साहन पर चर्चा की गयी तथा इसके अलावा वाद-विवाद, पोस्टर, निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858