उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती छायादेवी ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रयागराज नगर निगम को निर्देश दिया कि जो भी सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उसके परिवार के सदस्यों को नियुक्त किया जाये। उन्होंने महिला कर्मचारियों के स्थानान्तरण के संदर्भ में कहा कि उनकी नियुक्ति घर के आस-पास ही किया जाये। दूर कार्य करने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जो भी सफाई कर्मचारी है, उन्हें समसय 1 से 10 तारीख तक भुगतान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के बस्तियों में मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन बस्तियों में लाइट, पेयजल, खडंजा आदि का कार्य हुआ है कि नहीं, उसकी सूची उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि आयोग सरकार से मांग करती है कि आउटसोर्सिंग खत्म करके सीधे नियुक्त किया जाये। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए आवास आवंटित करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों को लेकर आयोग कटिबद्ध है। इनको मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित की जाये। उन्होंने ममतादेवी की नियुक्ति को लेकर कहा कि इनकों किसी कार्यालय में तैनाती दी जाये तथा पूर्व में बकाया धनराशि का ससमय भुगतान सुनिश्चित किया जाये l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858