प्रयागराज: बिजली विभाग की मनमानी से गरीब जनता परेशान

कोरांव (प्रयागराज) नगर पंचायत कोरांव बाजार में आए दिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत कनेक्शन काटकर अवैध वसूली की जाती है और आम जनता काबिल गलत सही तरीके से भेजा जाता है और फिर बुलवाने के नाम पर आम जनता को बार-बार उपखंड अधिकारी कार्यालय कोराव का लोग चक्कर काटते हैं परंतु अधिकारी सुनने को तैयार नहीं और गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो जाता है कार्यालय में किसी भी अधिकारी से बात करने के लिए नंबर नहीं मिलता जिससे उच्च अधिकारी से संपर्क हो सके यदि किसी तरह नंबर मिल जाता है तो लगाने पर अधिकारी उठाने को तैयार नहीं है बात करने के लिए तैयार भी नहीं है और जिस का बिल एक दो हजार तीन हजार है उसका भी विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है क्योंकि उक्त कार्यालय में क्षेत्रीय कर्मचारी होने के नाते यहां पर सभी को परेशान किया जाता है और काटने और जोड़ने का काम कर उनसे अधिभार के रूप में अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है उक्त अधिकारियों कर्मचारियों के क्रियाकलापों से आम जनमानस में असंतोष व्याप्त है,

सुन्दर लाल

द दस्तक 24

मो0 9792546868