प्रयागराज : थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से हैवेल्स कंपनी के नकली कैपैसिटर, उसको बनाने वाले सामान व पैकेजिंग सामान सहित कुल 10 बैग बरामद

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त भानू प्रताप पटेल पुत्र शिवकुमार पटेल निवासी ग्राम याकूबपुर थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक-10.04.2025 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नेकनामपुर के पास से हैवेल्स कंपनी के नकली कैपैसिटर, उसको बनाने वाले सामान व पैकेजिंग सामान सहित कुल 10 बैग के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-140/2025 धारा-318(2)/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि थाना फूलपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम नेकनामपुर के पास हैवेल्स कंपनी का नकली सामान के निर्माण किये जाने व हैवेल्स कम्पनी का कॉपी राइट नकली सामान पर गलत तरीके से छाप कर बेचे जाने की सूचना पर थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा हैवेल्स कम्पनी के अधिकृत अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्त भानू प्रताप पटेल उपरोक्त को हैवेल्स कंपनी के नकली कैपैसिटर, उसको बनाने वाले सामान व पैकेजिंग सामान सहित कुल 10 बैग के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-140/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
भानू प्रताप पटेल पुत्र शिवकुमार पटेल निवासी ग्राम याकूब पुर थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-140/2025 धारा-318(2)/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

  1. MEMO 1 HAVELLS AC MFD CAPACITOR (INNER BOX) 6952
  2. HAVELLS AC MFD CAPACITOR (OUTER BOX) 1541
  3. HAVELLS (CAPACITOR PLASTIC COVER) 1217
  4. HAVELLS (CAPACITOR CAPS)-2840
  5. HAVELLS ( UNFINISHED CAPACITOR)-307
  6. HAVELLS (FINISHED) – 686
  7. HAVELLS (QR CODE) – 642
  8. HAVELLS (STICKERS)- 420 BAG-1 350 (0B)-(Outer Box) BAG-2 -377 (0B)- II II -3 -377
    (0B)II II- 4–377 (0B)- II II -5 -55(IB)-(Inner Box) II 6 -55(IB)- II II 7-2840(CAPS) – II 8 307
    (EMPTY COVER) II
  9. 352(IB) 642(QR) 420(Sticker) II-10 30(0B) 686 (FINISHED) 155 (unfinished)

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 राममिलन यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 शुभम सिंह, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment