श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में दिनांक-17.03.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढोकरी कछार में हौसला प्रसाद पटेल पुत्र स्व0 रामअभिसाल पटेल निवासी ग्राम ढोकरी उपरहार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज व नीरज पटेल पुत्र हौसला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम ढोकरी उपरहार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा कृषि भूमि पर अन्य फसलों के साथ अफीम पोस्ता की खेती करने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हण्डिया द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंच कर सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया, तहसीलदार फूलपुर व राजस्व टीम को सूचना दी गयी । सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया, तहसीलदार फूलपुर व राजस्व टीम द्वारा थाना हण्डिया पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अवैध अफीम ढोड़ की खेती में पानी लगा रहे एवं रखवाली कर रहे अभियुक्त नीरज पटेल पुत्र हौसला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम ढोकरी उपरहार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को मौके से खड़ी फसल के 1736 पौधे व 2193 फल (अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिराफ्तारी के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-138/2025 धारा-8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त द्वारा कृषि हेतु खेत किराये पर लेकर खेत में अन्य फसलों के साथ अवैध रुप से अफीम की फसल तैयार की जाती थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नीरज पटेल पुत्र हौसला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम ढोकरी उपरहार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-138/2025 धारा-8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण-
- अवैध अफीम पोस्ता के पौधा-1736/-
- अवैध अफीम पोस्ता के फल-2193 /-
- अवैध अफीम पोस्ता के पौधा व फल ढोड़ का कुल वजन-186 किलो 470 ग्राम (अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़)
गिरफ्तारी/कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
- सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुनील कुमार सिंह, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- रवीन्द्र नाथ रावत, नायब तहसीलदार फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- प्रमोद कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक तहसील फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 रिजवान असकरी, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 अजीत साहनी, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- राहुल, क्षेत्रीय लेखपाल हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- राकेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 मनीष यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 अनील यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 अभिषेक कन्नौजिया, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 पुष्पेन्द्र तेवतिया, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 विवेक यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- म0का0 सोनम देवी, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- म0का0 अंजना वर्मा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858