महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस आयुक्त दिनभर एक्टिव रहे। ICCC से मॉनिटरिंग पुलिस आयुक्त ने सुबह रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) पहुंचकर शहर की ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न चौराहों, घाटों और महत्वपूर्ण स्थलों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक संचालन, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता और श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
शाम के समय श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त स्वयं मेला क्षेत्र पहुंचे और एसएसपी कुम्भ के साथ पूरे क्षेत्र का व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख स्नान घाटों, प्रवेश एवं निकास मार्गों, पार्किंग स्थलों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उनकी ड्यूटी की स्थिति जानी और भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन हर स्तर पर निगरानी बनाए हुए है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858