प्रयागराज:पेंशनरो की पेंशन का भुगतान किया जा रहा है


समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजनांतर्गत बित्तीय वर्ष 2023-24 मे आधार डेस्क प्रणाली (डी0बी0टी0) द्वारा पेंशनरो की पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। निदेशालय स्तर से ग्रामीण क्षेत्र के 13447 तथा शहरी क्षेत्र में 1853 अर्थात कुल मिलाकर 15300 का डाटा जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी प्रयागराज के पोर्टल पर अग्रसारित किया गया है। जिन्हें बैंक शाखाओ से आधार सीडेड(NPCI MAIPING) कराया जाना है। ऐसे पेंशनरो को सूचित किया जाता है कि वे अपने बैंक पासबुक के साथ मो0 आधार कार्ड के मूल प्रति के साथ अपने संबंधित बैंक शाखा में जाकर खाते को आधार से सीड कराना सुनिश्चित करे। जिन पेंशनरो का UID NEVER ENABLE FOR/UID IS DISABLE FOR DBT के कारण खाते में आधार सीडेड (NPCI MAPPING) नही है उन पेंशनरो की सूची संबंधित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक/ ग्राम विकास अधिकारी,(स0क0) पंचायत सहायक के पास उपलब्ध है। आधार सीडेड (NPCI MAPPING) न होने की दशा में निदेशालय समाज कल्याण उ0प0 लखनऊ द्वारा पेंशनरो को पेंशन का भुगतान नही किया जायेगा। जिन पेंशनरो का UID NEVER ENABLE FOR DBT/UID IS DISABLE FOR DBT प्रदर्शित हो रहा है। वह पेंशनर बैंक में आधार सीडेड NPCI (MAPPINGMAPPING) कराने के उपरांत बैंक द्वारा आधार सीडेड (NPCI MAPPING) प्रमाण प्राप्त कर जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय में प्रार्थना पत्र के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858