मा0 मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी सोमवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक की। मा0 मंत्री जी ने बैठक में मण्डल में बन रहे सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है। जनपद प्रतापगढ़ में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की धीमी गति होने पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने तैयार हो चुके सामुदायिक शौचालयों की जिओ टैगिंग कराये जाने के लिए कहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जिन सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उसे स्वंय सहायता समूह को जल्द से जल्द सौंपा जाय साथ ही जो सामुदायिक शौचालय खुल चुके है, उनका संचालन समय से किया जाना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में मा0 मंत्री जी ने जनपद फतेहपुर एवं कौशाम्बी में बन रहे सामुदायिक शौचालय की प्रगति की भी समीक्षा की। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए मा0 मंत्री जी ने जनपद प्रतापगढ़ की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है साथ ही जनपद कौशाम्बी में भी व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य करने वालों के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत आये हुए आवेदनों के बारे में मण्डल से आये हुए सभी एडीओ पंचायत से जानकारी ली। कई ब्लाकों से एक भी आवेदन न आने पर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस ब्लाक से कोई भी आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है, उन ब्लाकों के एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण लेने को कहा है। ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण स्थल पर जाकर लगातार कार्य की मानीटरिंग करते रहे। इसी प्रकार अंत्येष्टि स्थल निर्माण कार्य को तेज गति से मण्डल के सभी जनपदों में पूरा करें व अधिकारी लगातार इसकी मानीटरिंग करते रहे साथ ही यह देखे की नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करें, साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858