प्रयागराज: हज-2025 हेतु 09 सितम्बर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन


प्रयागराज।

हज-2025 के फार्म आवेदन करने की तिथि 13 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ कर दी गई है, जो दिनांक 09 सितम्बर, 2024 तक जारी रहेगा। सचिव/कार्यपालक अधिकारी के गाइडलाइन के अनुसार आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जारी होना व उसकी वैद्यतां 15 जनवरी, 2026 तक होना आवश्यक है। आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा। केवल चयनित आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क रू0 300.00 जमा करना होगा। इस बार एक कवर में एक परिवार के अधिकतम पाँच एवं न्यूनतम एक वयस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेंगें। 65+ ग्रुप के कवर में केवल चार व्यस्क आवेदन कर सकते हैं, जिनमें दो 65+ व दो सहयोगी के रूप में आवेदन कर सकते हैं। बिना महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से 65 वर्ष तक हो वह महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम पाँच महिलाओं के ग्रुप में आवेदन कर सकती है। उन्हें Ladies without Mehram कैटेगरी में रखा जायेगा, परन्तु जो महिलाएं 65+ होगी वह अकेले आवेदन नहीं कर सकेंगी उनके साथ 45 से 60 वर्ष तक की महिला सहयोगी के रूप में जाना आवश्यक है। अदाही (कुर्बानी) हेतु जो आवेदक इच्छुक होंगे वह उसका विकल्प चुनेंगे अथवा स्वयं कुर्बानी कराएंगे, परन्तु एक बार चयन करने के उपरान्त इसमें कोई परिवर्तन सम्भव न होगा। सभी चयनित हज यात्रियों को कुर्रा अथवा चयन के एक सप्ताह के भीतर हज आवेदन फार्म की डाउनलोडेड प्रति, अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के प्रथम व अन्तिम पृष्ठ की स्वहस्ताक्षरित फोटोप्रति व पासपोर्ट घोषणा पत्र जिसका प्रोफार्मा संलग्न है, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, घोषणा पत्र एवं अण्डरटेकिंग व अग्रिम धनराशि की पे-इन-स्लिप उ0प्र0 राज्य हज समिति में डाक अथवा दस्ती जमा करना होगा। 65+ हज यात्री के साथ एक सहयोगी जिसकी आयु 65 वर्ष से कम मान्य होगी परन्तु सहयोगी के रूप में केवल पति/पत्नी, लड़का/लड़की व भाइ/बहन पात्र होंगे। वेबसाइट https://hajcommitee.gov.in, hajcommitee.up.gov.in पर आवश्यक जानकारी अपडेट रहेगी।
हज-2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप ‘‘हज सुविधा‘‘ पर दिनांक 13 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ कर दी गई है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09 सितम्बर, 2024 निर्धारित की गयी है।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858