प्रयागराज: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण के लिए आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

मुउपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्री अजय कुमार चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आनलाइन ऋण आवेदन पत्र जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, प्रयागराज द्वारा आमंत्रित किया जाता है। योजनान्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र हेतु अधिकतम ऋण रू0 25.00 लाख व सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम ऋण रू0 10.00 लाख देयता अनुमन्य है। योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में स्थापित होने वाली इकाई हेतु अधिकतम 25ः की दर से सब्सिडी देय होगी। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदक कम से कम हाई स्कूल पास हो। यदि किसी आवेदक द्वारा भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजनान्तर्गत सब्सिडी प्राप्त की गई है तो वे अपात्र होंगे। आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/ सरकारी संस्थान का डिफाल्टर न हो एवं राज्य सरकार /भारत सरकार की किसी भी योजना में वित्तीय अनुदान प्राप्त न किया हो। आनलाइनपोर्टल http://diupmsme.upsdc.gov.in पर भरे गये आवेदन पत्र ही मान्य होंगे।

आवेदक को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ, स्कैन हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र (हाई स्कूल), निवास प्रमाणपत्र (बिजली बिल/ राशन कार्ड/ किरायानामा), नोटरी हलफनामा तथा परियोजना रिपोर्ट आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 5 नया कटरा, प्रयागराज के पटल सहायक से मोबाइल सं0 7007424114 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

One Thought to “प्रयागराज: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण के लिए आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित”

  1. Umashankar Kushwaha

    Good news

Comments are closed.