प्रयागराज- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का किया गया वितरण ?

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप योजनान्तर्गत मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में वृहद स्तर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय-चाका ब्लाक की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। एडिप योजनान्तर्गत जिला पंचायत परिसर में कुल 452 लाभार्थिंयों को 820 उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें 140 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 203 ट्राईसाइकिल, 36 फोल्डिंग व्हील चेयर, 240 बैसाखी, 97 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 01 रोलेटर, 03 ब्रेल केन, 01 स्मार्ट फोन, 14 सुगम्य केन, 58 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 19 फोल्डेबल वॉकर एवं 08 टीएलएम किट के माध्यम से चयनित लाभार्थिंयों को वितरित कर लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि विकलांग से दिव्यांग शब्द को लाने वाले मा0 प्रधानमंत्री जी है, जिन्होंने आपको दिव्यांग शब्द से सम्बोधित कर आपका सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग शब्द से समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने दिव्यांग भाई-बहनों से कहा कि आप समाज के पूर्ण व्यक्तियों से ज्यादा साहसी है। आप अपने आपको कमजोर कदापि न समझे। डबल इंजन की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आपके विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।

इस अवसर पर विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी का जो सपना था, वह अब साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आपके विकास के लिए जो कार्य कर रही है, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं। विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांग भाई-बहनों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा तहसील व ब्लाक स्तर पर शिविर का आयोजन करके दिव्यांग भाई-बहनों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, एलिम्को के कनिष्ठ प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग भाई-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आभा श्रीवास्तव ने किया।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment