प्रयागराज :आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पर्यटन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से 15 से 19 दिसम्बर, 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 दिसम्बर को अपरान्ह 12ः30 बजे से शहीद रोशन सिंह स्मारक स्थल (एसआरएन अस्पताल कैम्पस) से शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नं0-3 तक छात्र-छात्राओं, मंगल दल एवं युवा मंगल एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके द्वारा शहीद स्मृति यात्रा का आयोजन किया जायेगा। पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रधुन तथा छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम तथा शहीद स्मृति से ओत-प्रोत गीत का आयोजन किया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी (काकोरी घटना पर केन्द्रित) व अन्य प्रदर्शनी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही साथ क्लासिक कत्थक, फ्यूजन एवं राॅक बैण्ड का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 16.12.2022 को काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क (गेट नं0-3) में काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा आल्हा गायन एवं किस्सा गोई का आयेजन किया जायेगा। दिनांक 17.12.2022 को संगम क्षेत्र वीआईपी घाट पर क्लासिकल कत्थक, फ्यूजन एवं राॅक बैण्ड का आयोजन कया जायेगा। काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर 18 दिसम्बर को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क (गेट नं0-3) में स्थानीय कलाकारों द्वारा बिरहा गायन, भोजपुरी एवं अवधी लोकगीत का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 19 दिसम्बर को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क (गेट नं0-3) में काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर आमंत्रित स्थानीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही साथ पांच शहीद स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों की भी प्रस्तुति की जायेगी। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री के द्वारा कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा उनके दायित्वों को भी निर्धारित किया गया है।
सुन्दर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मो0 9792546868