प्रयागराज – दिनांक 23/012022 को थाना खुल्दाबाद व SOG टीम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा को प्रभावित करने वाले साल्वर गैंग के 13 अभियुक्त गिरफ्तार


प्रयागराज – थाना खुल्दाबाद व SOG टीम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा को प्रभावित करने वाले साल्वर गैंग के 13 अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 9 कूट रचित आधार कार्ड 8 प्रवेश पत्र 8 अंक पत्र तथा 41900 रु0 नगद व 14 मोबाइल तथा एक चार पहिया वाहन व एक 01 पहिया वाहन किया गया बरामद
बताते चले कि स्टेशन के सामने कूट रचित प्रवेश पत्र आधार कार्ड व परीक्षा से सम्बंधित अन्य अभिलेख का बितरण कर रहे 13 लोगों को रोक कर पूँछ तास की गई पहले तो इनमें से 8 लोगों ने अभ्यर्थी के रूप में अपनी परीक्षा देने तथा शेष 05 लोगों ने इनका अभिभावक होने की बात करते हुए पुलिस पर दबाव बनाने लगेलगे कि अगर हमारी परीक्षा छूटती है तो सारी जिम्मेदारी पुलिस की होगी तब पुलिस टीम के द्वारा कड़ाई करने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए लोगों से अलग,अलग उनका नाम व पिता का नाम तथा परीक्षा केन्द्र का नाम पूछने पर तथा एक, एक लोगों को परीक्षा केन्द्र तक ले जा कर तस्दीक कराने की तैयारी करने पर सभी गिरफ्तार लोगों ने सही सही बात बताते हुए माफी मांगने लगे फलस्वरूप इन्हें समय 13:30 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार बिस्तृत पूछ तास की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि झारखण्ड निवासी पावन यादव पुत्र चिरंजीवी यादव द्वारा लेखपाल राहुल, कमलेश कुमार मौर्या पुत्र उमाशंकर मौर्या निवासी भेंडा थाना लालगंज मिर्जापुर, राधेश्याम व जयदीप मौर्या पुत्र भगवान मौर्या निवासी राजापुर रतावल थाना मांडा प्रयागराज के माध्यम से 80000/- हजार रु0 प्रति अभ्यर्थी के दर से रु0 प्राप्त कर साल्वर उपलब्ध कराये जाते हैं और प्रत्येक साल्वर को रु0 20000/- रु0 पहले तथा 40000/- रु0 परीक्षा पास होने पर दिये जाते हैं और 20000/- रु0 वे स्वयं लेते हैं तथा वे खुद ही साल्वर के रूप में परीक्षा केन्द्र में भी बैठते हैं अभ्यर्थी इकट्ठा करने तथा पैसा वसूलने की जिम्मेदारी कमलेश मौर्या व जयदीप मौर्या की होती है तथा राहुल यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव निवासी ग्राम पोस्ट मंशा थाना सोहवल गाजीपुर और राधेश्याम राधेश्याम पुत्र अक्षयबर राम निवासी बेलहरा थाना बहरियाबाद गाजीपुर, परीक्षा सम्बंधित प्रपत्र एकत्रित कर पवन को देते हैं और पवन द्वारा साल्वर एकत्रित कर मुन्ना यूनिक साइवर कैफे रामपुर लेन मुस्लम पुर हाट थाना सुल्तानगंज पटना बिहार, में अलग अलग अभ्यर्थियो मिलता जुलता प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड तैयार करवाते हैं इस कार्य में युगल किशोर भगत पुत्र रामप्यारे भगत निवासी ग्राम देवबंधा थाना ओडइया जिला गोंडा व सर्वेश कुमार भट्ट पुत्र हरि नारायण भट्ट निवासी रुद्रपुर थाना खजनी जिला गोरखपुर का भी सहयोग रहता है बिस्तृत जाँच पड़ताल में पवन व राहुल ने बताया कि गाजीपुर निवासी अवधेश सरगना पवन के पड़ोसी है राहुल के बगल गाँव के रहने वाले हैं इन्ही के माध्यम से पवन और राहुल की मुलाकात हुई जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों मे राहुल यादव तथा राधेश्याम बर्मा जनपद गोरखपुर मे अभिलेखागार मे लेखपाल के पद पर तैनात है जिन अभ्यर्थियो के स्थान पर परीक्षा देने की तैयारी थी उनकी बिस्तृत जाँच कर साक्ष्य के आधार पर कार्य वाही की जायेगी गिरफ्तार साल्वर गैंग के सदस्यों से पूँछ तास करने पर पता चला कि इनका बौधिक स्तर परीक्षा पास करने का नहीं है एसा प्रतीत हो रहा है कि अभ्यर्थियो से ठगी कर धनार्जन करना ही इनका मेन उदेश्य है गिरफ्तार करने वाली टीम मे वैभव सिंह प्र0 एस0ओ0जी, हे0 आलोक मिश्रा, नितेश मिश्रा, रमेश पटेल, संजय सिंह, सियदुदीन, का0 पुष्पेंद्र सिंह, सुशील कुमार, तथा प्र0नि0 खुल्दाबाद अरविंद कुमार गौतम व उ0नि0 अजय कुमार, अमित सिंह, का0 विष्णू कुमार तथा चालक गणेश यादव सामिल रहे l

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

2 Thoughts to “प्रयागराज – दिनांक 23/012022 को थाना खुल्दाबाद व SOG टीम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा को प्रभावित करने वाले साल्वर गैंग के 13 अभियुक्त गिरफ्तार”

  1. Umashankar Kushwaha

    Good

    1. Umashankar Kushwaha

      Good news

Comments are closed.