प्रयागराज: प्रेक्षक ने 256-फूलपुर विधान सभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल/सहायक नोडल अधिकारियोें के साथ की बैठक

माननीय प्रेक्षक डॉ0 ललश्रिआतजुआली राल्ते की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में 256-फूलपुर विधान सभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल/सहायक नोडल अधिकारियोें के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रेक्षक महोदया ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने एवं अपने दायित्वों का पूरी तनमयता के साथ निर्वहन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर, विद्युत, शौचालय, रैम्प सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक महोदया के द्वारा पार्टी रवानगी स्थल तथा निर्वाचन केन्द्रों पर स्वास्थ्य सम्बंधी व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पार्टी रवानगी स्थल पर 1 एवं प्रत्येक ब्लाक के सीएचसी पर 3 एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल टीम भी उपस्थित रहेगी। उन्होंने वेब कॉस्टिग, बूथों पर बनाये जाने वाले बैरियर, मॉडल बूथों एवं पिंक बूथों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक महोदया ने सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट, माइक्रो आब्जर्वर, मास्टर टेªनर एवं मतदान कार्मिंकों का समय से प्रशिक्षण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने निर्वाचन की मानीटरिंग हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम, कॉल सेन्टर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
तत्पश्चात मा0 प्रेक्षक महोदया ने संगम सभागार के ऊपर बने हुए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा वहां पर सी-विजिल, शिकायतों के निस्तारण, एम0सी0एम0सी0 तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार नोडल/सहायक नोडल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।